शाम होते ही गुल हो जाती है बिजली बच्चों की पढ़ाई में आ रही बाधा

डुमरांव : रात हो या दिन ऊमस भरी गरमी से लोग काफी परेशान हैं. इस ऊमस भरी गरमी में लोगों को बिजली की आंखमिचौनी की समस्या झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली कब आती है और कब चली जाती लोगों को इसका पता ही नही चलता़ लगातार चार दिनों से अनुमंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 4:50 AM

डुमरांव : रात हो या दिन ऊमस भरी गरमी से लोग काफी परेशान हैं. इस ऊमस भरी गरमी में लोगों को बिजली की आंखमिचौनी की समस्या झेलनी पड़ रही है. उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली कब आती है और कब चली जाती लोगों को इसका पता ही नही चलता़ लगातार चार दिनों से अनुमंडल के कोरानसराय, नावानगर, चौगाई, केसठ सहित अन्य क्षेत्रों में शाम ढलते ही बिजली गुल हो जाती है़

ग्रामीण सरोज, राकेश, मंगल आदि का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने की बात हमेशा कही जाती रही है. इसके बावजूद बिजली की हालत खराब है. लोगों को बिना बिजली के ही रात-रात भर जग कर किसी तरह रात गुजारनी पड़ रही है. इसे दुभाग्य कहें या विभागीय लापरवाही कि इतनी गरमी में बिजली ना मिले और समय से बिजली बिल जमा करे तब भी इसी दौर गुजरना पड़ रहा है़ बिजली की आवाजाही से काफी परेशानी होती है़ इस हालत में परेशानी उस समय बढ़ जाती है जब छोटे-छोटे बच्चे रात को गरमी से तंग होकर रोने और चिल्लाने लगते है़ं

वही इस समस्या से परेशान छात्र-छात्राओं का कहना है की पढ़ाई के दौरान ही शाम में बिजली समस्या बढ़ जाती है़ इसके कारण इस हालत में लालटेन व ढिबरी के प्रकाश में पढ़ाई करना मजबूरी बन जाती है़ लालटेन व डिबरी के प्रकाश के कारण गरमी और भी बढ़ जाती है़ इस समस्या में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में बाधा होने के साथ ऊमस भरी गरमी में तंग होकर इधर-उधर टहलने को विवश होना पड़ता है़

Next Article

Exit mobile version