अनुपस्थित मिले छह डॉक्टर वेतन भुगतान पर लगी रोक

कार्रवाई . निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम डीएम ने डयूटी से गायब डॉक्टरों से किया जवाबतलब बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन डॉक्टर डयूटी से गायब मिले. डीएम ने डयूटी से नदारद डॉक्टरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:27 AM

कार्रवाई . निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम

डीएम ने डयूटी से गायब डॉक्टरों से किया जवाबतलब
बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन डॉक्टर डयूटी से गायब मिले. डीएम ने डयूटी से नदारद डॉक्टरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया. साथ सभी डॉक्टरों से जवाब-तलब भी किया गया. डीएम प्रभात खबर में छपी खबर के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे थे. डीएम मंगलवार की दोपहर को सदर अस्पताल पहुंचे. सबसे पहले डीएम पूछताछ काउंटर पर गये और कर्मियों को ट्रेंड करने का निर्देश दिया.
इसके बाद डीएम ओपीडी में गये, जहां तैनात डॉक्टर गीता कुमारी ट्रेनिंग में गयी थी.
इससे मरीजों का इलाज बाधित था. इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी प्रकट की. कहा कि ट्रेनिंग के नाम पर मरीजों के इलाज में किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं आनी चाहिए. इसी क्रम में डॉ. अभिषेक कुमार भी गायब मिले. निरीक्षण में डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर एक से चार जून तक अनुपस्थित रहने का मामला भी प्रकाश में आया. इसी तरह डॉ आर बी श्रीवास्तव के भी सोमवार को अनुपस्थित रहने का मामला सामने आया. यह भी मामला प्रकाश में आया कि डॉ. जयमित अंकुर योगदान करने के बाद से ही गायब चल रहे हैं.
डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक आशुतोष कुमार व एसएनसीयू में प्रतिनियुक्त डॉक्टर अंबिका नंदन भारतवंशी भी गैरहाजिर मिले. इस पर डीएम ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी गायब डॉक्टरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. बता दें कि मंगलवार के अंक में आपके अपने प्रभात खबर द्वारा सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. खबर पढ़ने के बाद डीएम जायजा लेने अस्पताल पहुंच गये.
रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश : डीएम रमण कुमार ने ओपीडी में तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों को रोस्टर के तहत डॉक्टरों को ड्यूटी करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी समय के अनुसार ड्यूटी पर रहेंगे और अपनी तसवीर व
रजिस्टर को स्कैन कर व्हाटसएप्प पर डालनी होगी.
कहा कि इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बायोमीटरिक सिस्टम से बनानी होगी हाजिरी : सदर अस्पताल में अब बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी बनायी जायेगी. इसको लेकर डीएम ने डीएस को आवश्यक निर्देश दिया है. कहा कि डॉक्टरों व कर्मचारियों के समय पर उपस्थिति अनिवार्य है. इसके लिए उन्होंने डीएस को बायोमेट्रिक सिस्टम को कड़ाई से पालन कराने को कहा. डीएम ने पंजीयन काउंटर को 24 गुणा सात की तर्ज पर चलाने व सभी संस्थानों में कार्यरत डाटा ऑपरेटर को सदर अस्पताल में तैनात कर कार्य सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.
मरीज की शिकायत पर बिफरे डीएम : सदर अस्पताल करने पहुंचे डीएम एक मरीज की शिकायत पर विफर पड़े. उन्होंने इलाज में कोताही बरतने वाले कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. हुआ यह कि निरीक्षण के क्रम में प्रेमचंद्र गुप्ता द्वारा बताया कि सोमवार की रात प्रसव कक्ष में उसके मरीज को भर्ती करने में जान-बूझकर विलम्ब किया गया.

Next Article

Exit mobile version