20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्टोरेंट में छापेमारी से हड़कंप

सख्ती. शराब िबक्री का शक होने पर एसपी के नेतृत्व में ली गयी तलाशी बक्सर : शराब बेचने की सूचना पर जिला पुलिस ने गुरुवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में धावा बोल दिया. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने काफी देर तक रेस्टोरेंट की […]

सख्ती. शराब िबक्री का शक होने पर एसपी के नेतृत्व में ली गयी तलाशी

बक्सर : शराब बेचने की सूचना पर जिला पुलिस ने गुरुवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में धावा बोल दिया. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सघन छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने काफी देर तक रेस्टोरेंट की तलाशी ली. हालांकि पुलिस को शराब नहीं मिल सकी. वहीं, दोपहर करीब एक बजे रेस्टोरेंट में छापेमारी की सूचना से पूरे शहर में घंटों हड़कंप मचा रहा. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रेस्टोरेंट में मौजूद लोग भी पुलिस को देख कर चौंक गये.
लोग छापेमारी का कारण जानने में जुट रहे. बाद में शराब को लेकर छापेमारी की सूचना मिली. हुआ यह कि पुलिस को सूचना मिली की स्टेशन के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में शराब परोसी जा रही है. इसके आधार पर भरी दोपहर में एसपी स्वयं दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये और छापेमारी शुरू कर दिये.
सूत्रों की माने, तो पुलिस ने रेस्टोरेंट का चप्पा-चप्पा छान मारा. रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों व स्टाफ से पूछताछ भी की गयी. काफी देर तक तलाशी के बाद भी पुलिस को कुछ नहीं मिल सका. एसपी को सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट के पीछे कटरा में बड़े पैमाने पर शराब बेची जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. हालांकि सूचना गलत निकली. एसपी ने लोगों से गलत सूचना देने से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि वैसे भी नियमित रूप से होटलों व रेस्टोरेंटों की जांच की जाती है. बता दें कि शराबबंदी के बाद पुलिस काफी अलर्ट है. शराब बिक्री की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें