चौसा का अविनाश कुश्ती में बना आर्मी चैंपियन
पुणे में आयोजित आॅल इंडिया आर्मी चैंपियनशिप 2016 में जीता गोल्ड मेडल चीन में आयोजित वर्ल्ड आर्मी चैंपियनशिप में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व चौसा : आल इंडिया आर्मी कुश्ती चैंपियनशिप में चौसा के अविनाश कुमार ने कामयाबी का झंडा फहराया है. 80 किलोग्राम वजन में अविनाश कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर ऑर्मी चैंपियन वन का […]
पुणे में आयोजित आॅल इंडिया आर्मी चैंपियनशिप 2016 में जीता गोल्ड मेडल
चीन में आयोजित वर्ल्ड आर्मी चैंपियनशिप में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
चौसा : आल इंडिया आर्मी कुश्ती चैंपियनशिप में चौसा के अविनाश कुमार ने कामयाबी का झंडा फहराया है. 80 किलोग्राम वजन में अविनाश कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर ऑर्मी चैंपियन वन का खिताब अपने नाम कर लिया. अब वह विदेश में अपनी पहलवानी का दम भरेगा. उसे चीन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना है. उसकी सफलता ने सिर्फ चौसा ही नहीं, बल्कि पूरे बक्सर का नाम रोशन किया है. महाराष्ट्र के पुणे में 24 जून से 26 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 450 पहलवानों ने हिस्सा लिया था. इसमें अविनाश ने अपनी कला कौशल व जीवटता के बल पर कई नामी पहलवानों को धूल चटा दी थी़
सेमीफाइनल में अविनाश ने इंटरनेशनल पहलवान राजेश कुमार तो फाइनल में ख्याति प्राप्त पहलवान मदन कुमार को पटकनी देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया. बक्सर जिले के चौसा निवासी बबन प्रसाद के पुत्र अविनाश ने इसके पहले भी राज्य व देश स्तर पर कई कुश्ती चैंपियनशिप में दम दिखा चुका है. उसे पूर्व में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीत कर सेना के साथ-साथ बिहार व चौसा का नाम ऊंचा किया है. उसका एक मात्र सपना ओलंपियाड में भारत के लिए मेडल जीत कर लाना है. अविनाश ने बताया कि जीत के चलते उसे इंडिया सर्विसेज टीम में शामिल किया गया है. अक्तूबर-नवंबर माह में चीन में होनेवाले वर्ल्ड ऑर्मी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला है. अविनाश फिलहाल 15 जुलाई से दिल्ली में आयोजित होनेवाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए ट्रायल के तौर पर चुना गया है.