ब्रह्मपुर : नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गांव में गुरुवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकले दो सगे भाई लापता हो गये. काफी खोजबीन के बावजूद दोनों का सुराग नहीं मिल सका. इससे घरवालों की बेचैनी बढ़ गयी है. किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों की चिंता बढ़ गयी है.
जानकारी के अनुसार मुरलीधर पांडेय के पुत्र बिहारी पांडेय व यश पांडेय गुरुवार को स्कूल जा रहे थे. काफी देर बाद जब दोनों घर नहीं पहुंचे, तो खोजबीन शुरू की गयी. इसके बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चल सका. इसको लेकर नैनीजोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है.