पुजारी को बंधक बना योग आश्रम में लूटपाट
डुमरांव : कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों ने पुजारी को बंधक बना कर योग आश्रम से लूटपाट की. विरोध करने पर आश्रम के पुजारी मुक्तिनाथ पाठक को धारदार हथियार से मार कर जख्मी भी कर दिया. यह वारदात नया भोजपुर ओपी के चंदा गांव की है. पुजारी द्वारा हो हंगामा मचाने पर ग्रामीण जग गये और […]
डुमरांव : कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों ने पुजारी को बंधक बना कर योग आश्रम से लूटपाट की. विरोध करने पर आश्रम के पुजारी मुक्तिनाथ पाठक को धारदार हथियार से मार कर जख्मी भी कर दिया. यह वारदात नया भोजपुर ओपी के चंदा गांव की है. पुजारी द्वारा हो हंगामा मचाने पर ग्रामीण जग गये और कच्छा-बनियान गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा. ग्रामीणों ने आरोपित की जम कर पिटाई भी की.
जबकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए उसके दो साथी फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. इस संबंध में डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि शनिवार की रात लूटपाट करने के उद्देश्य से कच्छा-बनियान गिरोह के तीन सदस्य चंदा गांव के आश्रम में घुस गये. जहां पुजारी को बंधक बना कर लूटपाट करनी शुरू कर दी. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार कर पुजारी को जख्मी कर दिया. पुजारी द्वारा हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने सोनपुर थाना क्षेत्र के अकली गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह को दौड़ा कर धर दबोचा.
जबकि इसके दो साथी पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के शंकर कुमार व टुनटुन कुमार भागने में सफल रहे. पूछताछ के दौरान चंद्रशेखर ने बताया कि कच्छा-बनियान गिरोह बनाया गया है. अब तक कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है, जो पटना पुलिस से भी सहयोग ले रही है.