राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटाये गये 87 मामले
बिजली, बैंक से जुड़े मामलों का हुआ निबटारा बक्सर : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निबटारा हुआ. लोक अदालत में आये आवेदनों पर सुलह समझौता के आधार पर कई मामलों को निबटाया गया. लोक अदालत में आये कुल मामलों में से 15 मामले विद्युत विभाग से जुड़े हुए थे, जिनका निबटारा […]
बिजली, बैंक से जुड़े मामलों का हुआ निबटारा
बक्सर : शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निबटारा हुआ. लोक अदालत में आये आवेदनों पर सुलह समझौता के आधार पर कई मामलों को निबटाया गया. लोक अदालत में आये कुल मामलों में से 15 मामले विद्युत विभाग से जुड़े हुए थे, जिनका निबटारा किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय ने की. इस अदालत में विभाग को 26 हजार 500 रुपये की वसूली हुई. अदालत में पानी, बिजली, दूरभाष सहित नागरिक सेवा से संबंधित मामले आये, जिसका निबटारा सुलह समझौता और बिना किसी खर्च के निबटाया गया. इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि लोक अदालत के प्रति आमजनों की अपेक्षाएं बढ़ने लगी हैं.
ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि वादों का ज्यादा-से-ज्यादा निबटारा करें. इस अदालत में किशोर न्याय परिषद से संबंधित 13 वादों का निबटारा किया गया. विद्युत विभाग को अपने संबंधित वादों के निबटारे में नरमी बरतनी चाहिए, ताकि जल्द-से-जल्द मामलों को सुलझाया जा सके. इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारी उदय कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार त्रिपाठी, विकास मिश्रा, अशोक कुमार पाठक, ज्योति शंकर, दिपेश कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार सहित कई लोग थे.
इन मामलों का हुआ निबटारा
कुल 87 मामले आये
26 हजार 500 रुपये की हुई वसूली
किशोर न्यायालय के 13 वादों का हुआ निबटारा़ वहीं, विद्युत विभाग के 15 मामलों का हुआ निबटारा
शराब पीकर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
सिमरी़ थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव में शनिवार को शराब पीकर हंगामा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने उसे दबोच लिया. पकड़ा गया युवक दुल्लहपुर गांव निवासी अजय सिंह बताया जा रहा है. दुधनाथ सिंह का पुत्र अजय शनिवार को गांव के पूर्वी पट्टी स्थित मिडिल स्कूल में शराब की नशे में हंगामा कर रहा था.
इससे स्कूल के छात्रों व शिक्षकों को परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उनसे उलझ गया. बाद में ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने उसे गिरफ्तार कर लिया.