डुमरांव़ : केसठ-कोरानसराय रजवाहा पथ स्थित भाठा पुल से कोरानसराय जानेवाली सड़क पर दो तीन दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे सड़क को दूर से देखने में झील सा प्रतित हो रहा है. इससे आवागमन करनेवाले राहगीर व वाहनचालकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है़ इस सड़क पर दोपहिया वाहनचालक सहम कर सफर कर रहे हैं. वहीं, इन तीन दिनों में कई वाहनचालक गिरकर जख्मी भी हो गये हैं, लेकिन कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस पर पहल करना मुनासिब नहीं समझ रहा.
Advertisement
झील बनी सड़क राहगीर परेशान
डुमरांव़ : केसठ-कोरानसराय रजवाहा पथ स्थित भाठा पुल से कोरानसराय जानेवाली सड़क पर दो तीन दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे सड़क को दूर से देखने में झील सा प्रतित हो रहा है. इससे आवागमन करनेवाले राहगीर व वाहनचालकों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है़ इस सड़क पर दोपहिया […]
ग्रामीणों में आक्रोश : इस रास्ते से गुजरनेवाले राहगीर जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को दिन भर कोसते नजर आ रहे हैं. जब कि इस सड़क से दो प्रखंडों के गांव जुड़े हुए है़ं आसपास के गांव केसठ, शिवपुर दसियांव, कतिकनार, रामपुर सहित नावानगर प्रखंड के भटौली, शिवपुर, नावानगर के सैकड़ों ग्रामीणों का आवागमन रोज होता है.लोगों का कहना है कि इस सड़क के आगे पिछे की सड़क कई साल पहले ही बन चुकी है, बस इतनी ही दूर की सड़क का निर्माण नहीं हो सका.
कंधे पर उठा कर ले जाते हैं साइकिल : जलजमाव से आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. स्थिति ऐसी है कि लोगों को कंधे पर साइकिल रख कर पार करना पड़ रहा है. वहीं, राहगीर दूसरे रास्ते के सहारे आगे की सड़क पर पहुंच रहे है़ं ग्रामीण संतोष, शिवजी, महेश, राजेश ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि पिलुअवा डेरा के समीप भाटा पुल से करीब तीन सौ मीटर की सड़क जर्जर होने से बरसात के दिनों में हर साल इसी तरह फजीहत होती है़
पूर्व में हुआ था कालीकरण
करीब चार-पांच साल पहले इस सड़क का कालीकरण किया जा चुका है, लेकिन दुर्भाग्य है कि महज कुछ दूरी की सड़क पर कालीकरण करना, तो दूर इसे ठीक तक तक नहीं कराया जा सका़ बारिश से सड़क पर पानी लगने के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement