सज-धज कर तैयार हुआ सिविल कोर्ट
डुमरांव़ : व्यवहार न्यायालय के पहली वर्षगांठ को लेकर कोर्ट परिसर सज-धजकर तैयार हो गया है़ शनिवार को शाम चार बजे समारोह का उदघाटन जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक, डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर करेगें. शुक्रवार को सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश प्रथम आशुतोष कुमार व मुंसफ […]
डुमरांव़ : व्यवहार न्यायालय के पहली वर्षगांठ को लेकर कोर्ट परिसर सज-धजकर तैयार हो गया है़ शनिवार को शाम चार बजे समारोह का उदघाटन जिला जज प्रदीप कुमार मल्लिक, डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर करेगें.
शुक्रवार को सिविल कोर्ट के अवर न्यायाधीश प्रथम आशुतोष कुमार व मुंसफ मनीष कुमार उपाध्याय ने एडवोकेट एसोसिएशन केसदस्यों के साथ तैयारियों का जायजा लिया़ 16 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले इस समारोह को लेकर न्यायाधीश ने कई तरह के दिशा-निर्देश दिया़ सचिव ओम प्रकाश वर्मा, प्रभा नाथ तिवारी, चितरंजन पांडेय, सुनील तिवारी, प्रमोद राय आदि ने बताया कि 17 जुलाई को खानगी बटवारा पर आधारित कानूनी मसला को लेकर विधिक जागरूकता व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया है़
जिसमें अनुमंडल के डीसीएलआर अजीत कुमार सहित सभी प्रखंडो के अंचलाधिकारी उपस्थित रहेगें़ न्यायालय सूत्रों ने बताया कि समारोह के दौरान त्वरित न्याय पर सेमिनार, शास्त्री संगीत, भोजपुरी संगीत, कवि सम्मेलन, वृक्षारोपण व आगामी 23 जुलाई को सम्मापन समारोह आयोजित किया गया है