महिला ठग ने लगाया लाखों का चूना

चौगाईं : मुरार थाने क्षेत्र के चौगाईं गांव में महिला ठग ने लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया. फैशनेबुल व डिजायनदार गहना देने के नाम पर ठग करीब पांच लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गयी. महिला ठग ने पहले बरतन बदलकर गांव की महिलाओं को विश्वास जीता और उसके बाद सोने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 12:55 AM

चौगाईं : मुरार थाने क्षेत्र के चौगाईं गांव में महिला ठग ने लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया. फैशनेबुल व डिजायनदार गहना देने के नाम पर ठग करीब पांच लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गयी. महिला ठग ने पहले बरतन बदलकर गांव की महिलाओं को विश्वास जीता और उसके बाद सोने के जेवर लेकर गायब हो गयी.

ठगी का अहसास होने के बाद महिलाओं के होश उड़ गये और सभी ने अपना माथा पीट लिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला करीब एक सप्ताह से बरतन बेचने आ रही थी. इस बीच गुरुवार को वह महिला चौगाईं के नावाडीह मोहल्ला निवासी कृपाल यादव के घर से लगभग तीन लाख व सुदामा प्रसाद के घर से करीब दो लाख रुपये का गहन लेकर चली गयी.

इसके बदले उसने इन घर की महिलाओं को आधुनिक तरीके से बनाए गए जेवर देने की बात कही थी. हालांकि, शुक्रवार की सुबह तक जब वह महिला नहीं लौटी, तो ठगी का अहसास हुआ. उसके बाद उन महिलाओं में रोना-धोना मच गया. इनके घरों में आज चूल्हे तक नहीं जल सके.

Next Article

Exit mobile version