उफनायी गंगा, .03 मीटर प्रति घंटा बढ़ रहा पानी

गंगा के बढ़ते जल स्तर से प्रशासन अलर्ट, बढ़ायी गयी चौकसी मझरियां में शुरू हुआ कटाव, अधिकारी काट रहे कन्नी बक्सर : जिले में गंगा नदी एक बार फिर से उफनने लगी है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को .03 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ोत्तरी दर्ज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 12:57 AM

गंगा के बढ़ते जल स्तर से प्रशासन अलर्ट, बढ़ायी गयी चौकसी

मझरियां में शुरू हुआ कटाव, अधिकारी काट रहे कन्नी
बक्सर : जिले में गंगा नदी एक बार फिर से उफनने लगी है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को .03 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. इससे जिला प्रशासन के होश उड़ गये हैं. पिछले दिनों से गंगा के जलस्तर में कमी होने के कारण प्रशासन राहत की सांस ले रहा था. अचानक जलस्तर में बढ़ोत्तरी से गंगा का जलस्तर अब जलस्तर 57.89 मीटर तक पहुंच गया है
. इस बाबत बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि इलाहाबाद में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण शुक्रवार की सुबह गंगा के जलस्तर में .02 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोत्तरी हुई. जो शाम तक .03 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दर्ज की गई. गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से एकबार फिर निचले स्तर के गांवों में हड़कंप मचा हुआ है.
इस बाबत डीएम ने सभी प्रभावित इलाकों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, बक्सर तटीय इलाकों में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण किसानों में दहशत हो गयी है. जिला मुख्यालय से महज पांच किमी की दुरी पर स्थित मझरिया गांव मे गंगा में कटाव जारी होने से खेत खलिहान कटने लगे हैं.
लेकिन, अधिकारी अब तक कटाव होने की पुष्टी नहीं कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों में 5000 एकड़ उपजाऊ खेत गंगा की धारा में विलीन हो चुका है. लोगों ने आरोप लगाया है कि हर बार प्रशासन कटाव शुरू होने के बाद सक्रिय होता है. ऐसे में बाढ़ पूर्व तैयारियां बेमानी साबित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version