थाने में मामला दर्ज कराने जा रहा था कि घेर कर मार डाला
दुस्साहस . लाठी-डंडे से पीटते रहे बदमाश, देखते रहे लोग बक्सर : असामाजिक तत्वों ने पहले किसान की पिटाई की और फिर केस करने जाने पर घेर कर मार डाला. बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ. हुआ यह कि आरा में रहनेवाले विद्यासागर सिंह मालगुजारी का पैसा […]
दुस्साहस . लाठी-डंडे से पीटते रहे बदमाश, देखते रहे लोग
बक्सर : असामाजिक तत्वों ने पहले किसान की पिटाई की और फिर केस करने जाने पर घेर कर मार डाला. बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ. हुआ यह कि आरा में रहनेवाले विद्यासागर सिंह मालगुजारी का पैसा लेने के लिए अपने गांव गए थे. इस बीच मालगुजारी पर खेत जोतने वाले रामेश्वर यादव के साथ विवाद हो गया.
इसके बाद रामेश्वर यादव व उसके पुत्रों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. मार खाने के बाद विद्यासागर सिंह केस करने के लिए थाना पर जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर आरोपितों ने उनको रास्ते में घेर लिया और फिर से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपित तबतक पिटाई करते रहे, जबतक विद्यासागर ने दम नहीं तोड़ दिया.
इधर, दबंग लाठी-डंडे से विद्यासागर सिंह की पिटाई करते रहे, पर लोग तमाशबीन बने रहे. सूत्रों की माने तो दिनदहाड़े हुई घटना के बावजूद उनको बचाने कोई नहीं आया. अगर लोग हिम्मत दिखाते तो शायद उनकी जान बच जाती.
मौत खींचकर बराढ़ी लायी थी विद्यासागर को
बगेन गोला थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव निवासी विद्यासागर सिंह को मौत खींचकर गांव लायी थी. विद्यासागर दो दिन पूर्व कही अपने गांव आए थे. वहीं हत्या की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया.पत्नी व बेटों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था. पति के वियोग में जहां मीरा देवी की स्थिति पागलों जैसी हो गयी है. वहीं दो बेटों के सर से भी बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया. बताया जाता है कि विद्यासागर सिंह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए आरा में रहते हैं.
पत्नी व बच्चे भी आरा में ही रहते हैं. गांव की जमीन उन्होंने दूसरों का मालगुजारी पर दे रखी है. तीन कट्ठा जमीन भी उन्होंने आलू की खेती के लिए रामेश्वर यादव को दी थी. उसी की मालगुजारी का पैसा लेने के लिए वे दो दिन पूर्व गांव आए थे. इस बीच मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर उनकी जान ले ली गयी. शुक्रवार की सुबह हत्या की सूचना मिलते ही पत्नी व सभी बच्चे भागे-भागे अपने गांव पहुंचे. वहां शव को देखते ही सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. पत्नी जहां शव से लिपटकर बिलख पड़ी, वहीं बच्चे भी अलग-अलग फफक रहे थे. उनकी हालत देख गांव के लोगों का कलेजा भी फटा जा रहा था.