लापरवाही पर प्रभारी एचएम नपे डीइओ ने दिया निलंबन का निर्देश

बक्सर : कन्या मध्य विद्यालय, ब्रह्मपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीइओ के निर्देश पर निलंबित किया गया. बताया जाता है कि डीइओ ओंकार नाथ सिंह ने गत आठ जुलाई को ब्रह्मपुर स्थित कन्या मध्य विद्वालय का औचक निरीक्षण किया था. मौके पर डीइओ ने उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद के कार्यों में लापरवाही पायी. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 6:44 AM

बक्सर : कन्या मध्य विद्यालय, ब्रह्मपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीइओ के निर्देश पर निलंबित किया गया. बताया जाता है कि डीइओ ओंकार नाथ सिंह ने गत आठ जुलाई को ब्रह्मपुर स्थित कन्या मध्य विद्वालय का औचक निरीक्षण किया था. मौके पर डीइओ ने उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद के कार्यों में लापरवाही पायी.

बताया जाता है कि निरीक्षण में 16 शिक्षकों में से 10 उपस्थित थे. अनुपस्थित शिक्षकों के आकस्मिक छुट्टी संबंधित कोई भी आवदेन स्कूल में नहीं पाया गया. जिन शिक्षकों ने आवेदन दिया था वह भी बिना स्वीकृति के उपस्थिति पंजी में रखा हुआ था. साथ ही, विद्यालय में बच्चियों के लिए एमडीएम भी नहीं बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version