शरीर में उभरे दाग को नहीं करें नजरअंदाज
बिहारशरीफ : रीर के किसी अंग में उभरे दाग को लोग कभी भी नजरअंदाज नहीं करें. तांबे रंग का दाग लेप्रोसी बीमारी हो सकती है. अतएव इस रंग के उभरे दाग दिखने पर तुरंत स्थानीय अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से दिखावें. ताकि बीमारी का सही रूप से पता चल सके. यह बातें सोमवार से सदर […]
बिहारशरीफ : रीर के किसी अंग में उभरे दाग को लोग कभी भी नजरअंदाज नहीं करें. तांबे रंग का दाग लेप्रोसी बीमारी हो सकती है. अतएव इस रंग के उभरे दाग दिखने पर तुरंत स्थानीय अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से दिखावें. ताकि बीमारी का सही रूप से पता चल सके. यह बातें सोमवार से सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शुरू हुए चार दिवसीय राष्ट्रीय लेप्रोसी उन्मूलन अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएलओ डॉ रविंद्र कुमार ने कहीं. लेप्रोसी बीमारी की पहचान व बचाव के लिए जिले के हेल्थ एजुकेटर,एएनएम,फार्मासिस्ट व अन्य कर्मियों को इसके गुर सिखाये जा रहे हैं.
जिला कुष्ठ निवारण विभाग के चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने कर्मियों को जानकारी दी कि किसी व्यक्ति के शरीर के किसी अंग में अगर तांबे रंग का दाग दो या इससे अधिक दिखायी दे तो उसकी जांच करें. जांच में इस बात पर भी ध्यान दें कि दाग में सुनापन्न तो नहीं है. अगर दाग अधिक हो और उसमें सुनापन पायें तो संबंधित व्यक्ति अविलंब चिकित्सीय जांच के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजें.