हथियारबंद अपराधियों ने किसान को मारी गोली

जख्मी के बयान पर आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज घटना के वक्त किसान खेत में कर रहा था काम इटाढ़ी : बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर गुरुवार को जख्मी कर दिया.वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये .घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हाकिमपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 8:40 AM
जख्मी के बयान पर आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
घटना के वक्त किसान खेत में कर रहा था काम
इटाढ़ी : बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर गुरुवार को जख्मी कर दिया.वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये .घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हाकिमपुर गांव की है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने लगी. वहीं, जख्मी किसान के बयान पर आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हाकिमपुर गांव निवासी विनोद सिंह दोपहर के वक्त अपने खेत में काम कर रहे थे.
इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर हथियारबंद अपराधी आ धमके और गोली चलाने लगे. गोली लगने से विनोद सिंह जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. किसान को हाथ में गोली लगी है. अचानक हुई फायरिंग से लोग दहशत में आ गये और खेतों में काम कर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-से-उधर भागने लगे, जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
अपराधी घटना के बाद हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामला पूर्व के चुनावी रंजिश का प्रतीत होता है. पंचायत चुनाव में विनोद सिंह मुखिया पद के लिए प्रत्याशी थे. हालांकि पुलिस इस मामले में कई और बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version