बक्सर : 13 सूत्री मांगों के लिए एक अगस्त को बिहार विधानसभा का घेराव करने का शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है. इस आशय की जानकारी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केडी सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर दी. उनकी मांगे हैं सेवा शर्त का निर्धारण करते हुए समस्त शिक्षकों को जिला संवर्ग में शामिल किया जाये तथा सहायक शिक्षकों के भांति बैंड टू के तहत वेतनमान लागू किया जाये,
अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे दिया जाये एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए दो वर्षों की सेवा की अवधि की बाध्यता समाप्त की जाये. दक्षता परीक्षा से वंचित 151 शिक्षकों की परीक्षा यथाशीघ्र आयोजित की जाये आदि. 13 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ एक अगस्त को बिहार विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है.