आशा की आवाज संसद तक जायेगी : कौशलेंद्र
केंद्र सरकार के खिलाफ आशा ने निकाला जुलूस बक्सर : बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले स्थानीय किला मैदान से जुलूस निकाला गया. जुलूस की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने की. जुलूस किला मैदान से निकलकर, ज्योति प्रकाश चौक, अांबेदकर चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा, जहां जुलूस सभा में तब्दील हो […]
केंद्र सरकार के खिलाफ आशा ने निकाला जुलूस
बक्सर : बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले स्थानीय किला मैदान से जुलूस निकाला गया. जुलूस की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने की. जुलूस किला मैदान से निकलकर, ज्योति प्रकाश चौक, अांबेदकर चौक होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा, जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आरती कुमारी ने की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आशा की मांग को लेकर सड़क से संसद तक आवाज उठायी जायेगी.
यह लड़ाई सरकार से अपने हक के वेतन लेने की है, जो आर-पार लड़ी जायेगी. राजपुर हेल्थ मैनेजर बीसी राम ने प्रखंड स्वास्थ्य विभाग में लूट मचाये हुए हैं. हेल्थ मैनेजर जनतांत्रिक अधिकारों का हनन करना चाहते हैं. मामले की जानकारी राज्य सरकार को दी जायेगी, ताकि उन पर उचित कार्रवाई हो सके. पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा संविदा एवं नियोजन पर बहाल कर्मचारियों पर हमला किया जा रहा है.
केंद्र सरकार ट्रेड यूनियन के अधिकार को छीनना चाहती है. केंद्र के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई लड़ी जायेगी. हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि आशा ने गर्भवती महिला एवं बच्चे की मृत्युदर में कमी लाई हैं. बावजूद इसके केंद्र सरकार 15 हजार रुपये मानदेय देने में कतरा रही है. मौके पर गीता पांडेय, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, उमरावती देवी, बालकेश्वरी देवी, पुष्पा कुमारी, प्रभावती देवी आदी शामिल थीं.