चौसा : यूपी पुलिस को रविवार की देर रात एक बड़ी सफालता हाथ लगी है. यूपी के गहमर थाने ने बिहार-यूपी बॉर्डर से महज 150 मीटर की दूरी पर शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. गश्ती पर निकली गहमर थाने की पुलिस को एक कंटेनर में रखी अंगरेजी शराब की 545 पेटियां बरामद हुईं. उनकी कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गयी हैं. शराब की बोतलों के लेबल पर वनली सेल फॉर हरियाणा अंकित है.
इस बाबत बहमर थाने के एसओ केपी सिंह ने बताया कि यह कामयाबी उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के चौसा यादव मोड़ गाजीपुर मार्ग से मगरखाई गांव को जानेवाली लिंक रोड के तिराहे पर मिली.
कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर भी हरियाणा का है. एसओ ने बताया कि बिहार सीमा पर यूपी पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी बीच उक्त कंटेनर आता दिखा. जब उसे रोका गया, तो कंटेनरचालक सहित अन्य सवार अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले. शक के आधार पर कंटेनर की तलाश शुरू हुई, तब उसमें कंटेर रखा मिला और उसके ऊपर नमक की बोरियां थीं. ट्रक का पिछला हिस्सा खोला गया, तो शराब की पेटियां दिखीं. एसओ ने जब पेटियाें की गिनती की, तो उनके होश उड़ गये.
कंटेनर में विदेशी शराब की 545 पेटियां रखी मिलीं. शराब की स्थानीय कीमत के अनुसार उन्होंने बताया कि जब्त शराब लगभग 27 लाख रुपये की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने जांच के लिये बक्सर के एसपी उपेंद्र शर्मा से भी मदद मांगी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब तस्करों की नजर सूबे में शराब की खेप पहुंचा कर भारी रकम कमाने की है. इसी क्रम में यूपी से सटे इलाकों में यूपी मेड देशी विदेशी शराब आसानी से लोगों को मिल जा रही है. इसी क्रम में बिहार बाॅर्डर के उस पार यूपी क्षेत्र में महज सौ मीटर की दूरी पर यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
कहां जा रही थी शराब :
हरियाणा से शराब की इतनी बड़ी खेप कहां और किसके लिए जा रही थी? इस सवाल पर गहमर के एसओ ने फिलहाल कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी. माना जा रहा है कि शराब बिहार भेजी जा रही थी.
संभवत: बिहार में तस्करों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई हो और वह बिहार पुलिस से बचने के लिए यूपी की सीमा में आ गये हों. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब की बिक्री पूर्णतः बंद है. उसके चलते शराब तस्करों की यहां चांदी कट रही है. चोरी छिपे तस्करों के द्वारा यूपी के रास्ते शराब की तस्करी की जा रही है.
सुबह छह बजे से रात दस बजे तक होती है चेकिंग :
उत्पाद विभाग ने चौसा यादव मोड़ पर उत्तरप्रदेश को जानेवाली सड़क पर बनाये गये चेकपोस्ट पर सुबह छह बजे से रात दस बजे तक ही चेकिंग करती है. इसके लिये मजिस्ट्रेट भी बहाल हैं, लेकिन रात दस बजे से सुबह छह बजे तक उक्त चेकपोस्ट पर कोई भी पदाधिकारी नहीं रहता. इसके कारण उक्त अवधि के दौरान उत्तरप्रदेश से शराब तस्करों द्वारा आसानी से चौसा बॉर्डर पार कर राज्य में शराब की सप्लाइ की जा रही है.