जरूरत पर दूसरों के लिए काम आना ही पहला कर्तव्य
बक्सर से 20 नावें अररिया भेजी गयीं नाव को ट्रकों पर चढ़ाने वक्त दिशा-निर्देश देते डीडीसी. Àफोटो प्रभात खबर. डीडीसी एवं एसडीओ ने दिखाई हरी झंडी बक्सर : आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर अररिया में बाढ़ से राहत के लिये जिला प्रशासन ने कमलदह तालाब से 20 नावों को रवाना किया. डीडीसी मो. मोबिन […]
बक्सर से 20 नावें अररिया भेजी गयीं
नाव को ट्रकों पर चढ़ाने वक्त दिशा-निर्देश देते डीडीसी. Àफोटो प्रभात खबर.
डीडीसी एवं एसडीओ ने दिखाई हरी झंडी
बक्सर : आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर अररिया में बाढ़ से राहत के लिये जिला प्रशासन ने कमलदह तालाब से 20 नावों को रवाना किया. डीडीसी मो. मोबिन अंसारी एवं एसडीओ गौतम कुमार ने नावों को हरी झंडी दिखाई है. बताते चलें कि अररिया जिले में बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है.
डीडीसी ने बताया कि आपदा से निबटने के लिये जिला प्रशासन ने पूर्व में ही इसकी तैयारी कर रखी थी. अन्य जिलों में आपदा आने पर बक्सर जिला प्रशासन हरसंभव: सहायता को तैयार रहता है. डीडीसी ने कहा कि जरूरत के समय दूसरों के लिए काम आना ही पहला कर्तव्य होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि स्थानीय तालाब में जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग ने नौकाओं को पहले से ही दुरुस्त कर रख लिया था. मौके पर उनके अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे.