भूमि विवाद में गरजीं बंदूकें, दर्जनों राउंड चलीं गोलियां

नावानगर : थाना क्षेत्र का परमेशरपुर गांव बुधवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. जानकारी के अनुसार एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर विश्वनाथ सिंह और ददन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 1:34 AM

नावानगर : थाना क्षेत्र का परमेशरपुर गांव बुधवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. जानकारी के अनुसार एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर विश्वनाथ सिंह और ददन सिंह के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था. मंगलवार को खेत जोतने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था,

जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया था. बुधवार की देर शाम जमीन पर अपना वर्चस्व जमाने को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये, जिसके बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की गयी. फायरिंग की इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

इस संबंध में सिकरौल थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है. मामले की जांच को लेकर घटना स्थल पर पुलिस को भेज दिया गया है, अगर कोई भी मामला इस तरह का होता है, तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version