प्रभात खबर ने 300 छात्रों को किया सम्मानित

बक्सर : बक्सर जिले में प्रभात खबर अखबार के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन किया गया, जिसमें मैट्रिक और इंटर में स्कूल टॉपर्स छात्रों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर बच्चे उत्साहित दिखे. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ गौतम कुमार, वैज्ञानिक एसके पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 3:52 AM

बक्सर : बक्सर जिले में प्रभात खबर अखबार के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन किया गया, जिसमें मैट्रिक और इंटर में स्कूल टॉपर्स छात्रों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर बच्चे उत्साहित दिखे.

कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ गौतम कुमार, वैज्ञानिक एसके पांडेय, कुनाल स्वामी, डॉ आशुतोष कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. बच्चों को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ गौतम कुमार ने कहा कि परिश्रम के बिना सफलता नहीं मिलती. जीवन में अनुशासन सबसे अधिक जरूरी है. अनुशासन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने प्रभात खबर के इस कार्य को काफी सराहाते हुए कहा कि प्रभात खबर की यह पहल सचमुच सराहनीय है.

सम्मानित होनेवाले बच्चों का इससे उत्साह इससे बढ़ेगा. उन्हें लगेगा कि उन्होंने जो परिश्रम किया, उसकी बदौलत उन्हें यह सम्मान मिल रहा है. इस अवसर पर कुल तीन सौ बच्चे सम्मानित किये गये. पूरा नगर भवन बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा. इस अवसर पर प्रायोजक सद्गुरु आइटीआइ के निदेशक कुनाल स्वामी, डुमरांव राज परिवार के युवराज चंद्र विजय सिंह, स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश राय, ग्लोरियस कंप्यूटर सेंटर के निदेशक राम बिहारी सिंह, राज कोचिंग सेंटर के निदेशक राजेश पांडेय, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, मां शिवरात्रि अस्पताल के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं एमसी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ दिनेश चंद्र पांडेय शामिल रहें. वहीं, विज्ञापन प्रबंधक अनिल कुमार ठाकुर और अतीत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version