बक्सर : इटाढी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव में फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इटाढ़ी थाना के चिलहर गांव के वीर बहादुर राय द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दो लोगों को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि उनकी 25 डिसमिल जमीन दो लोगों ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली गयी है.
इसकी भनक तब लगी, जब सीओ द्वारा दाखिल खारिज को लेकर उनके पास नोटिस आया. इसके बाद वे आनन-फानन में अंचल कार्यालय पहुंचे.