दो बोतल शराब बरामद कारोबारी फरार
सिमरी : सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ शराब बनानेवाले उपकरण को बरामद किया है. वहीं, पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी […]
सिमरी : सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ शराब बनानेवाले उपकरण को बरामद किया है. वहीं, पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बलिहार गांव के पासवान टोला स्थित राजेंद्र पासवान के घर में शराब बनायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही छापेमारी की गयी, जहां से दो बोतल शराब के साथ शराब बनानेवाले उपकरणों को बरामद किया.
बता दें कि शुक्रवार को भी सिमरी थाना पुलिस ने दुधीपट्टी में छापेमारी कर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की जानकारी ले रही है़ इसी के तहत इस गिरफ्तारी को भी देखा जा रहा है.