चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के नचाप पंचायत के छोटकाडीह गांव के आहर मेंं सोमवार को चार बच्चे डूबने लगे, जिसमें जयकिशोर सिंह की दस वर्षीया बच्ची सुरुची कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, बच्ची को बचानेवाला अवधेश सिंह का 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार की हालत गंभीर है, जिसे पीएचसी के चिकित्सकों ने बक्सर सदर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन लगभग बारह बजे जयकिशोर सिंह की पुत्री आहर में स्नान कर रही थी, जो ज्यादा पानी में चली गयी और डूबने लगी़ बच्ची को डूबते देख गांव के ही तीन बच्चे आहर में कूद गये, लेकिन वो भी डूबने लगे. सुरुची को बचाने में देर होने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं, अवधेश सिंह का 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार भी अचेत हो गया, जिसे बक्सर रेफर डॉक्टरों ने भेज दिया़ वहीं, दो बच्चों की हालत खतरे से बाहर है़
आहर में डूबने से एक बच्ची की मौत, तीन बच्चे अचेत
चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के नचाप पंचायत के छोटकाडीह गांव के आहर मेंं सोमवार को चार बच्चे डूबने लगे, जिसमें जयकिशोर सिंह की दस वर्षीया बच्ची सुरुची कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, बच्ची को बचानेवाला अवधेश सिंह का 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार की हालत गंभीर है, जिसे पीएचसी के चिकित्सकों ने बक्सर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement