22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाला का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बक्सर : जिले के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले का मास्टरमाइंड रवि प्रकाश सिंह मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नगर थाने की पुलिस ने उसे तड़के कोईरपुरवा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मास्टरमाइंड धनसोई थाना क्षेत्र के खोचरियां गांव का रहनेवाला है. वह किशोरी सिन्हा बालिका हाइस्कूल सहित तीन फर्जी स्कूल संचालित करता था. […]

बक्सर : जिले के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले का मास्टरमाइंड रवि प्रकाश सिंह मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नगर थाने की पुलिस ने उसे तड़के कोईरपुरवा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार मास्टरमाइंड धनसोई थाना क्षेत्र के खोचरियां गांव का रहनेवाला है. वह किशोरी सिन्हा बालिका हाइस्कूल सहित तीन फर्जी स्कूल संचालित करता था. गौरतलब हो कि कल्याण विभाग के अफसरों की मिलीभगत से फर्जी स्कूल के नाम पर छात्रों को दी जानेवाली सवा दो करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की राशि डकार ली गयी. इसको लेकर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर प्रसाद के बयान पर एक जुलाई को नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी सहित बाइस लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में रवि प्रकाश का भाई भी आरोपित है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी. इस बीच मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपित रवि प्रकाश सिंह कोईरपुरवा इलाके में आया है.
इस आधार पर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने जाल बिछा कर उसको गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष ने बताया आरोपित से पूछताछ की जा रही है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि किन-किन लोगों की मदद से उसने इस खेल को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें