पक्ष-विपक्ष के खेल में फंसा विकास वार्ड आठ में है की आबादी है 4000 नहीं होती नियमित सफाई
इंट्रो-वार्ड आठ में भी जल निकासी, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण और साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा. वार्ड में पहुंची प्रभात खबर अखबार की टीम के सामने लोगों वार्ड की कई समस्याओं को रखा. लोगों का मानता है कि कई काम हुए भी हैं, पर अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. इधर, वार्ड पार्षद बताते हैं […]
इंट्रो-वार्ड आठ में भी जल निकासी, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण और साफ-सफाई का मुद्दा छाया रहा. वार्ड में पहुंची प्रभात खबर अखबार की टीम के सामने लोगों वार्ड की कई समस्याओं को रखा. लोगों का मानता है कि कई काम हुए भी हैं, पर अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. इधर, वार्ड पार्षद बताते हैं कि कई काम सत्ता पक्ष के भेदभाव पूर्ण रवैये से रुके हैं. साफ-सफाई की व्यवस्था में भी सत्ता पक्ष भेदभाव करता है.
बक्सर : बक्सर शहर में नाली निकासी की समस्या करीब-करीब सभी वार्डों में है. ऐसा ही हाल नगर पर्षद के वार्ड नंबर आठ का है. यहां भी नाली निर्माण नहीं होने से जल निकासी की समस्या है. वार्ड में करीब 4 हजार की आबादी है, जिसमें 17 सौ वोटर हैं. यहां के वार्ड पार्षद लगातार तीन टर्म से जीत दर्ज कराते आ रहे हैं. तीन सालों तक सत्ता पक्ष में रहे पार्षद ने कई योजनाओं को लागू कराया. फिर भी कई काम अभी बाकी हैं. प्रभात खबर अखबार की टीम जब वार्ड में पहुंची, तो लोग अपनी समस्याओं को सुनाने लगे. लोगों ने बताया कि यहां कि मुख्य सड़कों के किनारे नाला निर्माण का नहीं होना है. यदि इस नाले का निर्माण हो जाता, तो जल निकासी की समस्या का निदान हो जायेगा.
ऐसे में बारिश होने पर सड़क के किनारे दोनों तरफ जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. अभी भी यहां कच्ची सड़कें हैं. पूर्व में यहां की कुछ पक्की सड़कों को सीवरेज ने तोड़ दिया, तब से अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका. इन कच्ची सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हाती है. सड़क पर गंदगी भी पसरी है, जिसका कारण है कि डस्टबीन का नहीं लगना है. नगर पर्षद ने महंगे दाम में डस्टबीन की खरीदारी भी कर ली, पर कई जगहों पर इन्हें नहीं लगाया गया. इसकी शिकायत लोगों ने भी की. इस संबंध में जब वार्ड पार्षद से पूछा गया तो वार्ड पार्षद बताते हैं कि उनके वार्ड में दो सफाई कर्मी आते हैं. वह भी काम में लापरवाही बरतते हैं. सत्ता पक्ष सफाई कराने में काफी भेद-भावपूर्ण नीति अपनाता है. एलइडी लाइट भी नहीं लगी है. ऐसे में शाम होने पर वार्ड में अंधेरा पसर जाता है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को राशन कार्ड मिला है.
क्या कहते हैं लोग
बरसात में अक्सर सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. कच्ची सड़क का पक्कीकरण करना चाहिए, जिससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो.
रजनीकांत
नालियों की सफाई नियमित नहीं होती है. दलित बस्ती की ओर पार्षद का ध्यान नहीं है. यहां कई तरह की असुविधाएं हैं.
विशाल कुमार
एलइडी लाइट नहीं लगने से रात में अंधेरा पसर जाता है. नगर पर्षद को हर जगह एलइडी लाइट लगा देनी चाहिए. ताकि रात में लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.
शोभन कुमार
घरों में शौचालय नहीं हैं. नगर पर्षद को हर घर में शौचालय का निर्माण शीघ्र कराना चाहिए. ताकि सरकार का स्वच्छता मिशन पूरा हो सके.
गायत्री देवी
राशन कार्ड बनाने में काफी त्रुटि हुई है. कई लोगों का नाम छूट गया है, जिससे काफी परेशानी होती है.
रीता देवी
वार्ड में कई काम हुए हैं. फिर भी बहुत काम अभी बाकी हैं, जिसे पूरा करने की जरूरत है. नाली-गली निर्माण समेत कई कामों को अभी पूरा करना होगा.
मानती देवी,
चुनाव पूर्व सभी शेष कामों को किया जायेगा पूरा
वार्ड में कोई परेशानी नहीं है. सभी पीसीसी सड़कों का निर्माण कराया गया है. कुछ जगहों पर पक्कीकरण बाकी है. जिसे हर हाल में चुनाव से पूर्व करा दिया जायेगा ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.
लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड पार्षद