लोक शिकायत अधिकार के प्रति लोग हुए जागरूक

राजपुर : राज्य सरकार द्वारा लागू बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूकता लाने के लिए कला कुंज बिहार के लोक कलाकारों द्वा नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार ने किया़ इसके बाद आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 6:09 AM

राजपुर : राज्य सरकार द्वारा लागू बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूकता लाने के लिए कला कुंज बिहार के लोक कलाकारों द्वा नुक्कड़ नाटक का आयोजन प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार ने किया़

इसके बाद आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून का उपयोग करने से आमजनों को काफी सहूलियत है कोई भी आदमी अपनी शिकायत इस अधिनियम के तहत दर्ज करा सकता है, जिसका निष्पादन सही समय पर अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा़ इसके बाद कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया़ इसमें मुख्य कलाकार इंद्रजीत पांडेय, अशोक कुमार, उषा पांडेय, ब्यूटी, हवलदार सहित अन्य लोगों को महत्वपूर्ण योगदान रहा़ वहीं. इस मौके पर जनप्रतिनिधि चंदन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version