देवर ने महज दस हजार रुपये के लिए दे दी जान
घटना के बाद भाभी घर छोड़ कर फरार सासामुसा : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर में रिश्ता उस समय तार-तार हो गया जब देवर की गाढ़ी कमाई में से 10 हजार रुपये भाभी ने चोरी कर ली. रुपये काफी देर तक खोजने के बाद जब नहीं मिला, तो देवर ने पंखे से लटक कर […]
घटना के बाद भाभी घर छोड़ कर फरार
सासामुसा : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर में रिश्ता उस समय तार-तार हो गया जब देवर की गाढ़ी कमाई में से 10 हजार रुपये भाभी ने चोरी कर ली. रुपये काफी देर तक खोजने के बाद जब नहीं मिला, तो देवर ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलिवन सागर गांव के डोमा यादव के पुत्र रंजीत यादव अपनी शादी में खर्च के लिए पैसे बचा कर रख रहे थे. इस बीच शनिवार की रात उसके दस हजार रुपये की चोरी हो गयी. उसने पूछताछ की. बाद में जब खुलासा हुआ कि उसकी भाभी सुनीता ने ही उसका पैसा निकाला है. इससे नाराज होकर उसने अपने कमरे को बंद कर लिया तथा पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. रविवार की सुबह काफी देर तक जब उसका कमरा नहीं खुला, तो परिजनों को लगा कि वह सोया है. काफी देर तक जगाने का प्रयास किया गया.
जब दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की की तरफ से लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गये. पंखे से लाश लटक रही थी. यह देख उसकी भाभी तथा उसका पति तूफानी यादव घर छोड़ कर फरार हो गये. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. बुजुर्ग पिता डोमा साह को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साथ में भेजा.