12 टॉपर व अभिभावकों को मिला सम्मान
बक्सर/ब्रह्मपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को जिले में पूरे उत्साह से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर मुख्य समारोह किला मैदान में संपन्न हुआ. किला मैदान में डीएम रमण कुमार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात परेड में शामिल नौ प्लाटूनों ने झंडे को सलामी दी. मौके पर डीएम ने […]
बक्सर/ब्रह्मपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को जिले में पूरे उत्साह से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर मुख्य समारोह किला मैदान में संपन्न हुआ. किला मैदान में डीएम रमण कुमार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात परेड में शामिल नौ प्लाटूनों ने झंडे को सलामी दी. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिले में शिक्षा एवं शराबबंदी पर विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं.
इन अभियानों की सफलता के लिए आम जनता की सहभागिता भी जरूरी है. इसके बाद जिले में मैट्रिक एवं इंटर में टॉप आये 12 बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांसद अश्विनी कुमार चौबे, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, एडीएम, डीडीसी समेत सभी वरीय पदाधिकारी शामिल थे. साथ ही, व्यवहार न्यायालय में जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक ने ध्वजारोहण किया. वहीं, अधिवकता संघ भवन में महासचिव गणेश ठाकुर ने न्यायालय के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया.
जबकि, जिला उपभोक्ता फोरम में सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नारायण पंडित ने तिरंगे को सलामी दी. एसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन में कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ गौतम ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया.
ब्रह्मपुर >> प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर शान से तिरंगा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय में सीओ श्री भगवान सिंह, बीडीओ भगवान झा, एमओ रंजन प्रसाद सिंह, कृषि पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों एवं सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख हेमा चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.
ब्रह्मपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह एवं सर्किल इंस्पेक्टर जीडी तिवारी ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष जयंदू यादव, एंबीसन कंपीटीटीव स्कूल में डायरेक्टर रामाशंकर सर, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक दिनेश यादव, गहौना पंचायत में उपमुखिया विद्यासागर कोहार, सुरेंद्र ठाकुर, नवी हुसैन, अंगद ओझा, निमेज पंचायत भवन में मुखिया मिंटू प्रसाद, ब्रह्मपुर पंचायत में मुखिया श्वेता सिंह, बैरिया पंचायत में मुखिया पूनम देवी, पीएल पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर राजकुमार शर्मा, एसबीआइ परिसर में प्रबंधक शंभूनाथ सिंह, सीएसपी ब्रह्मपुर चौरास्ता में शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार, भाजपा कार्यालय रघुनाथपुर में अजय उपाध्याय ने झंडोत्तोलन किया.
वहीं, क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. बक्सर सांसद अश्विनी चौबे द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो बगेन से चल कर नैनिजोर तक गयी. इसमें गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला के साथ लोगों ने आजादी का जश्न मनाया.
चौगाईं >> अजादी की 70वीं वर्षगांठ पर प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख गीता देवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद सिंह, मुरार थाने में थानाध्यक्ष प्रभात रंजन, इंटर उच्चस्तरीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक दीपनारायण सिंह, इंटर उच्चस्तरीय विद्यालय, मुरार में प्रधानाचार्य मीरा गुप्ता, मध्य विद्यालय मंसर्हिया में प्रवीण कुमार, गॉड ग्रेस सीबीएस स्कूल में प्रधानाचार्य राजन सिंह, शंहशाह मार्केट में शहंशाह अंसारी, ग्राम कचहरी, चौगाईं में सरपंच कलावती देवी ने झंडा फहराया.
सिमरी >> प्रखंड प्रमुख माधुरी सिन्हा ने प्रखंड कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बीआरसी भवन पर बीइओ जीतेंद्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर सदाशिव पांडेय, डीएसएसवी काॅलेज में प्राचार्य इंद्रासन प्रधान व जनार्दन राय ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. प्रखंड के निजी व सरकारी विद्यालय, बैंक व पंचायत भवन समेत विभिन्न राजनैतिक कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किया गया.
बगेनगोला >> अनुमंडल के कठार पंचायत में झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर गाजे-बाजे के साथ मुखिया ललन पासवान ने कठार पंचायत भवन पर तिरंगा फहराया और ध्वज को सलामी दी.
मुखिया पासवान ने मौके पर पंचायतवासियों को संबोधित करते हुए पंचायत में चहुंमुखी विकास की बात कही तथा जर्जर हो चुके पंचायत भवन के नये निर्माण कराने की बात कही.
चौसा >> प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शान से लहराया तिरंगा. क्षेत्र के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.
प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख सुनीता राय, मुफस्सिल थाने पर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, पीएचसी में डाॅ अरुण कुमार श्रीवास्तव, एमसी काॅलेज पर प्रधानाचार्य प्रो हृदय नारायण चौबे, माता इंद्राणी काॅलेज में प्राचार्य रसिक कुमार, बालिका उच्च विद्यालय, चौसा में पूर्व मुखिया बृजबिहारी सिंह, प्लस-टू आदर्श उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक विष्णु देव पांडेय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, सरेंजा में प्रधानाध्यापक अभय नारायण सिंह, विक्रमादित्य गीता मिश्र इंटर काॅलेज में अध्यक्ष गीता प्रसाद मिश्र, बालक मध्य विद्यालय, चौसा में प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सगरा में प्रधानाध्यापक दिनेश राम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बनारपुर में प्रधानाध्यापक बबन राम ने झंडोत्तोलन किया. चौसा सामुदायिक भवन में मुखिया आशा देवी, चुन्नी पंचायत में मुखिया विशुन सिंह, बनारपुर पंचायत भवन पर मुखिया जायशा देवी, सिकरौल मध्य विद्यालय में मुखिया शहाबु नट, पवनी पंचायत भवन पर मुखिया गिरीजा देवी, डिहरी पंचायत में मुखिया रामाशंकर सिंह ने झंडोत्तोलन किया.
क्षेत्र के संत पाल काॅन्वेंट स्कूल, हावर्ड इंटरनेशनल स्कूल, सनबीन पब्लिक स्कूल, कैंब्रीज स्कूल, माउंट वैली काॅन्वेंट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर आदि स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
धनसोई >> स्थानीय थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. बाजार से लेकर गांव-मुहल्लों में भी झंडोत्तोलन किया गया, जिसमें थाना प्रांगण में नरेंद्र कुमार सिन्हा, हरिनारायण साह भुनेश्वर काॅलेज में प्राचार्य रामाधार सिंह, धनसोई में मुखिया मनोज प्रसाद, सरपंच सुभाष शर्मा, सेंट जेवियर्स इंगलिश स्कूल में छट्ठू प्रसाद, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पूर्णमासी सिंह, ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर सह बुडबाइन पब्लिक स्कूल में नागेंद्र तिवारी, मध्य विद्यालय, धनसोई में प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, साइंस स्टडी सेंटर में हरेंद्र यादव, शिशु ज्ञान कुंज में अनिल पांडेय, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में राकेश कुमार सिंंह, समाज सुधार समिति में राजेंद्र भगत ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सेंट जेवियर्स इंगलिश स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, डांस से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
राजपुर >> प्रखंड के विभिन्न जगहों पर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.इससे पहले सुबह आठ बजे से ही झंडोत्तोलन शुरू हो गया था. इस दौरान सुबह आठ बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रीता देवी, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ नीरू बाला, बीआरसी भवन पर शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार, व्यापार मंडल पर मोहन दूबे, थाना परिसर मेें थाना प्रभारी राकेश कुमार, राजपुर पंचायत भवन पर मुखिया शशिकला देवी, कॉपरेटिव बैंक पर प्रबंधक दीनानाथ सिंह, उच्चस्तरीय विद्यालय, राजपुर में प्रधानाध्यापक गोविंद सिंह, मध्य विद्यालय बारूपुर पर प्रधानाध्यापक शंकुतला देवी, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, भरखरा पर राघवेंद्र कुमार चौबे,
अकबरपुर पंचायत भवन पर प्रभावती देवी, खीरी पंचायत भवन पर रमेश ठाकुर, नागपुर पंचायत भवन पर अमित कुमार राय, हरपुर पंचायत भवन पर संदीप राय, उच्च विद्यालय, डिहरी पर अरुण कुमार सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खीरी पर प्रधानाध्यापक मो रसीद, मटकीपुर पंचायत भवन पर मुखिया अमृता देवी, तियरा पंचायत भवन पर धर्मावती देवी, हरपुर पैक्स गोदाम पर संजय दूबे, रसेन पैक्स गोदाम पर रूना शुक्ला, दक्ष इंटरनेशनल स्कूल पर अध्यक्ष मनोज त्रिगुण, डिहरी पैक्स गोदाम पर रिंकू राय, आवासीय शिशु सदन पर प्रयाग पांडेय, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल मंगरांव पर भृगुनाथ सिंह, संगरांव बाजार में पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने झंडोत्तोलन किया.
राजपुर >> कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल मंगरांव के प्रांगण में छात्राओं द्वारा बीमार पृथ्वी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया, जिसमें छात्रा पूजा कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रीति, बबीता, कल्पना, सरिता, लक्ष्मी सहित अन्य छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा, जबकि देशभक्ति रिकॉर्डिंग डांस पर क्रांति कुमारी ने सबको भावविभोर कर दिया.
केसठ >> विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा प्रभातफेरी निकाली गयी. आरडीपी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बच्चों को शिवांग विजय सिंह ने पुरस्कृत किया.
प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख उमेश कुमार, पंचायत भवन, केसठ में मुखिया धनंजय कुमार, पंचायत भवन रामपुर में मुखिया अनामिका पांडेय, बीआरसी में बीइओ रेणु कुमारी, अनुसूचित मध्य विद्यालय, केसठ में प्रधानाध्यापक विनोद बिहारी सिंह, मध्य विद्यालय, केसठ में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, आरडीपी पब्लिक स्कूल, केसठ में निदेशक सौरभ राज, यशोधरा महिला कॉलेज, केसठ में प्राचार्य केके पांडेय, उच्च विद्यालय, कतिकनार में प्रधनाध्यापक राजेंद्र राय, उच्च विद्यालय, केसठ में प्रभारी प्रधानाध्यापिका भावना कुमारी, उच्च विद्यालय, रघुनाथपुर में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय, पश्चिम डेरा, केसठ में मुन्ना कुमार, पुराना बाजार केसठ में पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन निर्मावती देवी, पीएचसी, केसठ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भोला चौधरी, प्राथमिक विद्यालय, जयरामपुर में प्रधानाध्यापिका सविता शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ कुमार नलिनी कांत, निवर्तमान प्रमुख मंजू देवी, जिला पर्षद सदस्य धनंजय कुमार आर्य, सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने तिरंगे को सलामी दी.