हड़ताल से हुई परेशानी

पीड़ा. कराहती महिला को जिला प्रशासन की पहल पर मिला खून डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से चरमरायी स्वास्थ्य सेवा बगैर इलाज कराये अस्पताल से लौट रहे मरीज. आपातकालीन सेवा के भरोसे ही मरीजों का हुआ इलाज कई मरीज बिना दिखाये ही लौटे गये अपने घर बक्सर : चिकित्सकों की एक दिवसीय पर हड़ताल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 12:38 AM

पीड़ा. कराहती महिला को जिला प्रशासन की पहल पर मिला खून

डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से चरमरायी स्वास्थ्य सेवा
बगैर इलाज कराये अस्पताल से लौट रहे मरीज.
आपातकालीन सेवा के भरोसे ही मरीजों का हुआ इलाज
कई मरीज बिना दिखाये ही लौटे गये अपने घर
बक्सर : चिकित्सकों की एक दिवसीय पर हड़ताल पर रहने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह शनिवार को बाधित रही़ वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा था तथा ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप रही़
इस दौरान सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी महिला नयी बाजार निवासी रमिता देवी प्रसव पीड़ा से घंटों कराहती रही़ इसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली़ जिला प्रशासन ने तुरंत पहल करते हुए ऑपरेशन के लिए खून का व्यवस्था किया़ चिकित्सकों की एक दिवसीय हड़ताल से सदर अस्पताल समेत जिले की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी थी़ जिले के सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप हो गयी थी. जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा पूरी बहाल रही़ इस कारण सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा उन्हें बगैर इलाज कराये ही लौट जाना पड़ा़
इलाज के लिए सदर अस्पताल में आये मरीज चिकित्सकों की हड़ताल की खबर सुन कर मायूस होकर पहले उनके चेंबर में जाते फिर इधर-उधर देख कर लौट जाते. वहीं, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद कर्मियों ने इमरजेंसी का ही रजिस्ट्रेशन किया.
हलकान रहे मरीज : सदर अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था शनिवार को चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से पूरी तरह ठप था़ चिकित्सकों का यह बंदी मोतिहारी में डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी के बाद आइएमए एवं भाषा के आह्वान पर किया गया था, जिससे जिले के दूर दराज से विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीज बेबस व लाचार नजर आये. सुबह आठ बजे रोस्टर के मुताबिक चिकित्सक अस्पताल पहुंच चुके थे वहीं, सदर अस्पताल में आयुर्वेदिक चिकित्सक इस हड़ताल से अपने को अलग रख ओपीडी में सेवा दे रहे.
इमरजेंसी व्यवस्था रही बहाल
सदर अस्पताल समेत जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा के तहत प्रसव एवं एक्सीडेंटल मरीजों का इलाज सामान्य दिनों की तरह चला़ सदर अस्पताल में इमरजेंसी में डॉ बी नाथ सुबह आठ बजे से ही अपनी ड्यूटी बजा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version