डुमरांव के कई गांवों में फैला डायरिया, दो दर्जन आक्रांत

डायरियां से पीड़ित मरीज. डुमरांव : डुमरांव प्रखंड के कई गांवों में डायरिया फैला हुआ है. इसकी चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा लोग आक्रांत हो गये हैं. दिन-प्रतिदिन डायरिया का प्रकोप इस क्षेत्र में बढ़ते जा रहा है. डायरिया के रोज नये मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:19 AM

डायरियां से पीड़ित मरीज.

डुमरांव : डुमरांव प्रखंड के कई गांवों में डायरिया फैला हुआ है. इसकी चपेट में आकर दो दर्जन से ज्यादा लोग आक्रांत हो गये हैं. दिन-प्रतिदिन डायरिया का प्रकोप इस क्षेत्र में बढ़ते जा रहा है. डायरिया के रोज नये मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. अभी तक पीड़ित गांवों में कोई भी चिकित्सकों की टीम नहीं पहुंची है. इसे लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. डायरिया से अक्रांत मरीजों का अस्पताल में भरती होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा़ अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को पंद्रह नये मरीजों को भरती कराया गया़
मठिला के नये इलाके हरिजन टोली, मुसलिम टोली, पूरब टोला व नया भोजपुर के तुरहा टोली, पांडेय टोली सहित हथेलीपुर मठिया में भी डायरियां का कहर जारी है़ नया भोजपुर के तुरहा टोली निवासी बिरमा तुरहा के सात सदस्य डायरिया से पीड़ित है़ं वहीं, मठिला के कई घरों में चार से अधिक लोग इस रोग से पीड़ित है़ जानकारी के अनुसार इन जगहों पर अभी तक डाक्टरों की टीम नहीं पहुंची है़ रोग के प्रकोप को देखते हुए पीड़ितों के परिजन अपने साधनों से रोगियों को अस्पताल पहुंचा रहे है़ं वहीं, अस्पतालों में दवाओं की कमी के बाबत मरीज कई निजी अस्पतालों में भी इलाज कराने पर विवश है़ं पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद ने बताया कि मठिला व नया भोजपुर के कई टोलों में पाउडर का छिड़काव किया गया है़ साथ ही डाक्टरों की टीम देखभाल कर रही है़

Next Article

Exit mobile version