सड़क पर नहीं लगाया जाता झाड़ू

वार्ड नंबर 17 के सिविल लाइन मुहल्ले में सड़कों और नालियों की स्थिति ठीक नहीं है. इन नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से हल्की बारिश में भी मुहल्ले में जलजमाव हो जाता है. ऐसे में लोगों को वार्ड पार्षद से शिकायत रहती है. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड नंबर 17 में पहुंची, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 4:09 AM

वार्ड नंबर 17 के सिविल लाइन मुहल्ले में सड़कों और नालियों की स्थिति ठीक नहीं है. इन नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से हल्की बारिश में भी मुहल्ले में जलजमाव हो जाता है. ऐसे में लोगों को वार्ड पार्षद से शिकायत रहती है. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड नंबर 17 में पहुंची, तो वार्ड पार्षद के प्रति यह शिकायत आक्रोश के रूप में फूट पड़ा और लोगों ने अपनी राय बेबाक तरीके से रखी.

बक्सर : शहर का सिविल लाइन मुहल्ला सिडिंकेट से नजदीक है. इस मुहल्ले में सभी वर्गों के लोग रहते हैं. वार्ड नंबर 17 में करीब ग्यारह हजार की आबादी है और वोटर लगभग 45 सौ. यहां की सड़कें ठीक नहीं हैं. नालियों का निर्माण भी हुआ है, पर इनकी सफाई नियमित नहीं हो पाती. जिसके कारण हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वार्ड स्कैन के तहत जब प्रभात खबर की टीम यहां पहुंची, तो महिला, पुरुषों समेत युवकों ने मुहल्ले की समस्याओं पर अपनी राय बेबाकी से रखी. लोगों ने बताया कि वार्ड में एलइडी लाइट नहीं लगी है.
लाइट नहीं लगने से शाम होते ही वार्ड में अंधेरा पसर जाता है. ऐसे में महिलाएं रात्रि में आने-जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं. जबकि वृद्धों को भी काफी परेशानी होती है. वार्ड में स्थित वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय के पास कूड़े का ढ़ेर लगा रहता है, जिसकी सफाई कभी नहीं होती. लोग बताते हैं कि सड़क पर एक भी दिन झाड़ू नहीं लगाया जाता है. नालियों की सफाई भी नियमित नहीं हो पाती है, जिससे नालियां जाम हो जाती हैं. लोग बताते हैं कि दरअसल, वार्ड 17 और 18 एक जुटा हुआ है. ऐसे में किसी भी सड़क और नाली समस्या के मामले में वार्ड उलझ जाता है. ऐसे में दोनों पार्षद किसी भी काम के लिए एक दूसरे पर छोड़ देते हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है. यहां कई तरह की असुविधा है. लोग बताते हैं कि कई परिवारों का राशन कार्ड भी नहीं बना है. ऐसे में गरीब परिवारों को काफी परेशानी होती है. कुछ परिवारों ने बताया कि उन्हें, तो केरोसिन मिलता है ,पर कई परिवारों को केरोसिन नहीं मिलने की बात कही.
वार्ड नंबर 17 की सड़क पर जमा कूड़े का ढेर.
सड़क पर गंदगी का अंबार, नहीं है किसी का ध्यान
वार्ड की सड़कों पर एक भी दिन झाड़ू नहीं लगाया जाता है. ऐसे में गंदगी पसरी रहती है. पूरा वार्ड गंदा दिखता है. अगर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देंगे, ताे ठीक नहीं है.
चंद्रभान श्रीवास्तव
कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण गरीबों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध नहीं हो पाता. वार्ड पार्षद को कार्ड बनवाने की दिशा में पहल करनी चाहिए.
राजनारायण दुबे
मुहल्ले में एलइडी लाइट नहीं लगी है. ऐसे में शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है. राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वार्ड पार्षद ध्यान नहीं देते हैं.
मोहन दुबे
उन्हें अब तक पेंशन की सुविधा नहीं मिली है. इसके लिए कई बार वार्ड पार्षद को कहा गया, पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. पता नहीं कब इसका लाभ मिलेगा.
लक्ष्मीना देवी
मुहल्ले के कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं बना है. ऐसे में गरीब परिवार महंगे दाम पर अनाज खरीदने को विवश हैं. लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद से कहा, पर कोई फायदा नहीं हुआ.
गायत्री देवी
नालियों की सफाई नहीं होने से सड़क पर ही पानी बहता है. बारिश होने पर मुहल्ले में जलजमाव हो जाता है, जिसके कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
उर्मिला पांडेय
जरूरतमंदों को दिलाया जाता है केरोसिन
वार्ड में काफी विकास हुआ हैं. सफाई की बेहतर व्यवस्था की गयी है. वहीं, जरूरतमंद को केरोसिन दिया जाता है. राशन कार्ड के लिए अनुमंडल विभाग जिम्मेवार है. इसके लिए विभाग में संपर्क किया गया है.
उर्मिला देवी, वार्ड नंबर 17 की पार्षद
आज वार्ड 18 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम आज मंगलवार को वार्ड नंबर 18 में पहुंचेगी़ आपकी जो भी समस्या हो, उसे प्रमुखता से रखें.

Next Article

Exit mobile version