ठेकेदार की हत्या में रियल इस्टेट कारोबारी गिरफ्तार

कार्रवाई . तीन अन्य भी पुलिस हिरासत में बक्सर : ठेकेदार हरेंद्र सिंह की हत्याकांड का राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. ठेकेदार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में रियल स्टेट कारोबारी विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर हत्या के ठोस कारणों तक पहुंचने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 3:56 AM

कार्रवाई . तीन अन्य भी पुलिस हिरासत में

बक्सर : ठेकेदार हरेंद्र सिंह की हत्याकांड का राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. ठेकेदार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में रियल स्टेट कारोबारी विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर हत्या के ठोस कारणों तक पहुंचने में जुटी है. बता दें कि हत्या के इस मामले में हरेंद्र सिंह की पत्नी इंदू देवी के बयान पर रियल स्टेट कारोबारी विकास वर्मा व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
इसमें इंदू देवी द्वारा पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की गयी है. गौरतलब हो कि सोमवार की देर रात बस स्टैंड से घर लौटते वक्त सोहनीपट्टी के समीप ठेकेदार हरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाइपास रोड को जाम कर दिया था.
इस संबंध में एएसपी शैशव यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए रियल स्टेट कारोबारी विकास वर्मा को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि विकास से 32 लाख रुपये लेने थे. पिछले एक सप्ताह से हरेंद्र उस पर दबाव बनाए हुए थे. वहीं इस मामले में तीन और लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
प्रभात फॉलोअप
ठेकेदार की पत्नी के बयान पर विकास वर्मा सहित तीन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या करने की बात आयी सामने

Next Article

Exit mobile version