19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स देते हैं, फिर भी गंदगी है

शहर का वार्ड नंबर 19 सिविल लाइन का हिस्सा है. यहां की अधिकतर सड़कें पक्की हैं. जबकि कुछ सड़कें कच्ची हैं. इसके कारण इन जगहों के लोगों में थोड़ा आक्रोश पार्षद और नप के प्रति दिखा. मुहल्ले में जब प्रभात खबर की टीम जब पहुंची, तो लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को बेबाक तरीके से रखा. […]

शहर का वार्ड नंबर 19 सिविल लाइन का हिस्सा है. यहां की अधिकतर सड़कें पक्की हैं. जबकि कुछ सड़कें कच्ची हैं. इसके कारण इन जगहों के लोगों में थोड़ा आक्रोश पार्षद और नप के प्रति दिखा. मुहल्ले में जब प्रभात खबर की टीम जब पहुंची, तो लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को बेबाक तरीके से रखा. मुहल्ले में एक भी एलइडी लाइट भी नहीं लगी है. जबकि नप ने एलइडी लाइट पर लाखों खर्च किये हैं.

बक्सर : शहर का सिविल लाइन मुहल्ला वार्ड नंबर 19 का हिस्सा है. वार्ड की आबादी करीब दस हजार और वोटर 42 सौ के लगभग हैं. प्रभात खबर की टीम रविवार को वार्ड स्कैन के तहत जब वार्ड में पहुंची, तो लोगों ने कई समस्याओं से टीम को अवगत कराया. वार्ड में काफी संकीर्ण गलियां हैं, इन गलियों का निर्माण भी हुआ है, पर इसके एक हिस्से में कुछ दलित परिवार रहते हैं. संवाददाता ने इनसे वार्ड का हाला जानना चाहा,
तो उनके चेहरे पर पार्षद और नप दोनों के खिलाफ गुस्सा दिखा. लोगों ने कहा कि उनके घरों के ठीक सामने ही कचरा फेंका जाता है, ताकि हम सभी इस जगह को छोड़ कर दूसरी जगह चले जायें. इन परिवारों के लोगों ने बताया कि उनकी कई पीढ़ियां यहां गुजर गयीं. वोटर आइकार्ड है, चुनाव में मतदान भी करते हैं, पर अब तक इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पाया. घरों में शौचालय नहीं है. इसके निर्माण के लिए मिलनेवाली सरकारी लाभ से भी वंचित हैं.
इस इलाके के अलावा कुछ अन्य जगहों के लोगों से भी पूछताछ की गयी. लोगों ने बताया कि वार्ड में न तो एलइडी लाइट लगी है और न ही कहीं डस्टबीन. पता नहीं इसके लिए कौन जिम्मेवार है, पर जब नप को सभी लोग टैक्स देते हैं, तो इसकी सुविधा भी सब को मिलनी चाहिए. यहां पक्ष और विपक्ष से क्या मतलब है. कई गरीब परिवारों का राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है. वार्ड पार्षद बताते हैं कि राशन कार्ड के लिए सर्वे हुआ था, जिसमें आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने कुछ त्रुटि की है. इससे परेशानी उत्पन्न हुई. विपक्ष योजनाओं को देने में भेदभाव बरत रहा है. ऐसे में अभी काम बाकी है.
10 हजार की आबादी है वार्ड नंबर 19 में
वार्ड नबंर 19 की जर्जर सड़क.
हर तरफ गंदगी का अंबार, सता रहा बीमारी का डर
वार्ड में काफी गंदगी रहती है. सफाई नहीं हो पाती है. हर तरफ गंदगी पसरे रहने से लोगों के बीमार पड़ने का भय बना रहता है. वार्ड पार्षद को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
सिंटू कुमार
नगर पर्षद वार्ड के प्रति संवेदनहीन बना हुआ है. यहां कई सड़कें बन गयीं, पर हमारे मुहल्ले की सड़क अब तक नहीं बन पायी. यहां कच्ची सड़कों से लोग गुजरते हैं.
संजय कुमार
मुहल्ले के कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं बना है और न ही इंदिरा आवास का लाभ ही मिला है. इसके लिए पार्षद से भी कहा गया, पर कुछ भी नहीं हो पाया.
पीकू कुमार
चार सालों में हुए हैं कई महत्वपूर्ण काम
पिछले चार सालों में काफी विकास हुआ है. कुछ काम बाकी हैं. कच्ची सड़कों का पक्कीकरण किया गया. दलित बस्ती के लोग सरकारी जमीन पर बसे हुए हैं. ऐसे में इस पर रास्ता नहीं बनाया जा सकता. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हुए सर्वे में कुछ लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया. विपक्ष में रहने के कारण कुछ काम शेष रह गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
कैलाश पांडेय, वार्ड नंबर 19 के पार्षद
अब तक बासगीत का परचा नहीं मिल पाया है. ऐसे में न तो इंदिरा आवास का लाभ मिल पा रहा है और न ही कोई अन्य लाभ. कई बार गुहार लगायी पर कोई सुनता ही नहीं.
फुलवंती देवी
सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. हम सभी के घरों के आस-पास ही कचरा फेंका जाता है, जिससे परेशानी होती है. बदबू के कारण यहां रहना मुश्किल हो गया है.
सावित्री देवी
मुहल्ले में एक भी एलइडी लाइट नहीं लगी है. शाम होते ही अंधेरा फैल जाता है. इसके कारण महिलाएं आने-जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं, पर इस पर किसी का ध्यान नहीं है.
सुलोचना देवी
आज वार्ड 20 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम आज शुक्रवार को वार्ड नंबर 20 में पहुंचेगी़ आपकी जो भी समस्या हो, उसे प्रमुखता से रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें