किसके सिर होगा ताज, फैसला आज

उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी सुबह ग्यारह बजे से होगी चुनाव की प्रक्रिया शुरू बक्सर : ला प्रशासन ने नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. आज 27 अगस्त को समाहरणालय के सभागार में चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी होगी. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 7:04 AM
उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी
सुबह ग्यारह बजे से होगी चुनाव की प्रक्रिया शुरू
बक्सर : ला प्रशासन ने नगर पर्षद के उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. आज 27 अगस्त को समाहरणालय के सभागार में चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी होगी. पहले उप मुख्य पार्षद पद के लिए उम्मीदवार परचा भरेंगे, फिर वोटिंग होगी. इसके साथ ही नव निर्वाचित उप मुख्य पार्षद का शपथ ग्रहण भी कराया जायेगा. जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार को दी है. समाहरणालय के मुख्य गेट पर ही बैरिकेडिंग की जायेगी. शांति व्यवस्था को लेकर यहां तीन मजिस्ट्रेटों और 50 पुलिस के जवानों की तैनाती भी रहेगी. समाहरणालय में प्रवेश करने से पहले लोगों की जांच भी होगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया किसी भी तरीके से बाधित न हो. वहीं, समाहरणालय के 250 गज की रेडियस में धारा 144 लागू रहेगी.
बाजी किसके हाथ
विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को बहुमत से पास होने के बाद अब नये उप मुख्य पार्षद का चुनाव है. सत्ता और विपक्ष इस चुनाव को अपनी मान और प्रतिष्ठा से जोड़ कर देख रहा है. हालांकि, निवर्तमान उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद से सत्ता पक्ष के कई पार्षद नाराज भी चल रहे हैं, जिसके कारण ही विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने में कामयाब हो पाया था. हालांकि बहुमत पास होने के बाद से कुछ परिस्थितियां अलग नजर आ रही हैं.
सूत्रों के अनुसार इफ्तेखार अहमद के समर्थकों की कुछ संख्या बढ़ी है, लेकिन यह पूरी तरह नहीं कहा जा सकता है कि वे समर्थक इस चुनाव में उनका साथ दे ही देंगे. राजनीति के इस मैदान में कब, कहां और क्या हो जाये यह कहना मुश्किल है. बहरहाल, यदि इफ्तेखार अहमद अपनी समर्थकों की संख्या बढ़ाने में कामयाब हो गये, तो पुन: उप मुख्य पार्षद का ताज उनके सिर होगा. इधर, विपक्ष का दावा है कि उनके पास नये उप मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए पूर्ण बहुमत है और अविश्वास प्रस्ताव पास करानेवाले पार्षद अब भी उनके साथ स्थिर बने हुए हैं. इससे बाजी उनके हाथ होगी.
एक अगस्त को निवर्तमान उप मुख्य पार्षद के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष के पास कुल 19 पार्षदों का समर्थन था. जबकि इफ्तेखार अहमद के पास कुल दो समर्थन प्राप्त था. विपक्ष इस चुनाव में भी अपने पास 19 पार्षदों का समर्थन होने का दावा किया है. सत्ता पक्ष की ओर से इफ्तेखार अहमद इस पद के लिए उम्मीदवार होंगे और विपक्ष ने अपना उम्मीदवार वार्ड छह के पार्षद राम इकबाल सिंह को बनाया है. सत्ता और विपक्ष अपनी मजबूत समर्थन के लिए पार्षदों के साथ जोड़ तोड़ की राजनीति तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version