पूंजीवादियों के संरक्षण से देश में बढ़ रही महंगाई

नेताओं ने कहा, आम आदमी का जीवन महंगाई से बेहाल है केंद्र सरकार की योजनाएं नहीं दिख रहीं धरातल पर राजपुर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी प्रखंड इकाई राजपुर के तत्वावधान में प्रखंड परिसर राजपुर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के सदस्य रामाशंकर सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 7:06 AM
नेताओं ने कहा, आम आदमी का जीवन महंगाई से बेहाल है
केंद्र सरकार की योजनाएं नहीं दिख रहीं धरातल पर
राजपुर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी प्रखंड इकाई राजपुर के तत्वावधान में प्रखंड परिसर राजपुर के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के सदस्य रामाशंकर सिंह ने की.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्य किसान सभा के संयुक्त मंत्री अरुण कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सभी पूंजीवादी कंपनियों को संरक्षण देने के कारण पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है़
आम आदमी का जीवन बेहाल है, लेकिन केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं दिख रही है़ भ्रष्टाचार ने किसान और मजदूरों को खोखला कर दिया है किसान दाने-दाने को मुहताज है, तो मजदूर रोजगार की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं. राज्य सरकार की नीतियों के विरुद्ध कहा कि पूरे सूबे में भयंकर बाढ़ है, जिसमें बक्सर जिला भी इस संकट से त्रस्त है. जिले में जहां भी राहत शिविर बनाये गये हैं, वहां इन पीड़ितों के लिए कोई खाद्य सामग्री की व्यवस्था नहीं की गयी है.
बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए चिकित्सा व्यवस्था भी बहाल नहीं की गयी है़ अफसर बाढ़ के नाम पर केवल लूटखसोट कर रहे हैं. इसके बाद जिला सचिव भगवती प्रसाद सिंह, धर्मावती देवी, नरेंद्र सिंह कुशवाहा, राधेश्याम राम, विजेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की आलोचना की.

Next Article

Exit mobile version