न्याय, सुरक्षा व विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगा

माले का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न केसठ : प्रखंड के नया बाजार में भाकपा-माले का 5वां प्रखंडस्तरीय सम्मेलन हुआ,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव ललन प्रसाद ने की. संचालन पूर्व बीडीसी इजराइल अंसारी ने किया. सम्मेलन में सबसे पहले दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 12:57 AM

माले का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

केसठ : प्रखंड के नया बाजार में भाकपा-माले का 5वां प्रखंडस्तरीय सम्मेलन हुआ,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव ललन प्रसाद ने की. संचालन पूर्व बीडीसी इजराइल अंसारी ने किया. सम्मेलन में सबसे पहले दिवंगत शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में कृषि संकट व महंगाई को बढ़ा कर देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है और दलितों, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों व कमजोर वर्ग की आजादी, न्याय व उनके अधिकार पर हमले किये जा रहे हैं
. वक्ताओं ने बिहार सरकार को कोसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने न्याय, सुरक्षा व विकास के लिए जनादेश दिया था, लेकिन जनता के साथ अन्याय हो रहा है. पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी. इसके लिए पार्टी संघर्ष जारी रखेगी. बैठक में 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति ललन प्रसाद को 5वीं बार केसठ प्रखंड कमेटी का सचिव चुना गया. मौके पर कलक्टर पासी, रेखा देवी, शांति देवी, सिंगासन मुसहर समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version