आक्रोश. लो वोल्टेज से परेशान हैं बनारपुर के लोग
Advertisement
बिजली के लिए हंगामा
आक्रोश. लो वोल्टेज से परेशान हैं बनारपुर के लोग चौसा विद्युत उपकेंद्र के पास बक्सर-कोचस मार्ग पर करीब चार घंटे रहा यातायात बंद चौसा : पिछले दो सप्ताह से अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज से परेशान बनारपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने चौसा विद्युत उपकेंद्र के सामने बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.ग्रामीणों […]
चौसा विद्युत उपकेंद्र के पास बक्सर-कोचस मार्ग पर करीब चार घंटे रहा यातायात बंद
चौसा : पिछले दो सप्ताह से अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज से परेशान बनारपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने चौसा विद्युत उपकेंद्र के सामने बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दस दिनों से इलाका बाढ़ की चपेट में है. सरकार द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को बंद कर दी गयी थी.बाढ़ समाप्त होने के बाद शुक्रवार से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी, लेकिन लो वोल्टेज व अनयमित विद्युत आपूर्ति से लोगों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है.विभागीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गयी,
परंतु बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चौसा विद्युत उप केंद्र के सामने बक्सर-कोचस मार्ग को जाम कर दिया. अखौरीपुर गोला पर बना ब्रेकर को अविलंब हटाने, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति एवं फाॅल्स बिलिंग की अविलंब सुधार करने आदि मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग उक्त मार्ग को जाम कर किये थे. सड़क जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस बाढ़ राहत के लिए नोडल पदाधिकारी बनाये गये जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का भरपूर प्रयास किये,
लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं मानें. उनकी मांग थी कि विद्युत विभाग का कोई वरीय पदाधिकारी यहां आये तभी मामला शांत होगा. ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण प्रक्षेत्र विद्युत विभाग बक्सर के एसडीओ जाम स्थल पर पहुंचे, जिन्हें देख कर ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे. पुलिस बलों की मदद से उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया गया, जहां डॉ मनोज कुमार यादव, जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, गौरीशंकर श्रीवास्तव आदि का एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिल कर अपनी मांगे रखी.
एसडीओ ने बनारपुर लाइन का ब्रेकर अखौरीपुर गोला से तुरंत हटवाने, नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने तथा प्रखंड की विभिन्न पंचायत के विद्युत उपभोक्ताओं के फाॅल्स बिलिंग का सुधार करने के लिए पंचायत वार आगामी दो सितंबर से विशेष शिविर लगाने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ.इस बीच बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बंद रहा. उक्त मार्ग पर घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रही और तेज धूप में यात्री परेशान रहे.
बिजली के लिए सड़क जाम कर विरोध जताते ग्रामीण. खबर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement