आइटीबीपी कमांडेंट के घर से लाखों की चोरी

चोरी के बाद बिखरे सामान को देखते लोग. मुरार थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना चौगाईं : जिले के मुरार बाजार में चोरों ने रविवार की रात आइटीबीपी के कमाडेंट मदन पासवान के घर से लाखों रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया. चोर छत के सहारे घर में घुसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:45 AM

चोरी के बाद बिखरे सामान को देखते लोग.

मुरार थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना
चौगाईं : जिले के मुरार बाजार में चोरों ने रविवार की रात आइटीबीपी के कमाडेंट मदन पासवान के घर से लाखों रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया. चोर छत के सहारे घर में घुसे और नकदी समेत सारा सामान लेकर चंपत हो गये. चोरी की यह घटना मुरार थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई.जानकारी के अनुसार घर के लोग सोए थे. करीब साढ़े ग्यार बजे खटखट की अवाज पर मदन पासवान की नींद टूटी. उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर से सामान लेकर जा रहे हैं. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. हालांकि जबतक आसपास के लोग पहुंचते,
तबतक चोर भाग चुके थे. बाद में कमांडेंट ने देखा तो उसके घर से नकदी सत्रह हजार रुपये, करीब एक लाख रुपये के जेवर व कपड़ा समेत लाखों का सामान गायब है.बाद में खोजबीन के दौरान गांव के बाहर गहना व कपड़ा का खाली बक्सा मिला. इसको लेकर मदन पासवान के बयान पर मुरार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन और चोरों की पहचान में जुट गयी है. वहीं, इस घटना से गांव के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा है कि अपराधियों के प्रति इतनी नरमी क्यों बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version