पत्रकार के साथ मारपीट में दारोगा के खिलाफ वारंट

बक्सर : पत्रकार के साथ मारपीट और धमकी देना एक दारोगा को महंगा पड़ गया. सीजेएम कोर्ट ने दारोगा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. इससे दारोगा की मुसीबत बढ़ गयी है. दारोगा रविकांत फिलहाल मुफस्सिल थाने में पदस्थापित है़ं गौरतलब हो कि शहर के बुधनपुरवा के रहनेवाले पत्रकार मनीष कुमार सिंह मझरियां के मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:46 AM

बक्सर : पत्रकार के साथ मारपीट और धमकी देना एक दारोगा को महंगा पड़ गया. सीजेएम कोर्ट ने दारोगा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. इससे दारोगा की मुसीबत बढ़ गयी है. दारोगा रविकांत फिलहाल मुफस्सिल थाने में पदस्थापित है़ं गौरतलब हो कि शहर के बुधनपुरवा के रहनेवाले पत्रकार मनीष कुमार सिंह मझरियां के मध्य विद्यालय में चुनाव का कवरेज गये थे. वहां चुनाव ड्यूटी में तैनात दारोगा रविकांत मनीष कुमार को देख कर आग बबुला हो उठे और कॉलर पकड़ कर उनका राज्य द्वारा निर्गत पहचान पत्र फाड़ दिये.

इस दौरान दारोगा द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की गयी और उनकी जेब से 3200 रुपये भी निकाल लिये गये थे. उसके बाद सर्विस रिवॉल्वर दिखा कर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी. मारपीट में मनीष कुमार जख्मी हो गये, जिन्हें बाद में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. मनीष कुमार ने पूरे मामले की सूचना एसपी को दिया, इस पर एसपी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके बाद मनीष कुमार ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया़ कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दारोगा रविकांत को हाजिर होने का आदेश जारी किया. कोर्ट के आदेश के बावजूद दारोगा कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. उसके बाद कोर्ट ने सोमवार को दारोगा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया.

चुनाव कवरेज करने गये पत्रकार के साथ दारोगा ने की थी मारपीट

Next Article

Exit mobile version