मुआवजे के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचीं महिलाएं

प्रदर्शन करतीं बाढ़पीड़ित महिलाएं. बक्सर : सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के छोटका नुआंव गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बाढ़ राहत की मुआवजा के लिए सदर प्रखंड पहुंच गयीं. भीड़ की वजह से सदर प्रखंड में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया़ महिलाओं ने बीडीओ से मिल बाढ़ राहत मुआवजे की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:58 AM

प्रदर्शन करतीं बाढ़पीड़ित महिलाएं.

बक्सर : सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के छोटका नुआंव गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बाढ़ राहत की मुआवजा के लिए सदर प्रखंड पहुंच गयीं. भीड़ की वजह से सदर प्रखंड में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया़ महिलाओं ने बीडीओ से मिल बाढ़ राहत मुआवजे की राशि की बात रखी़ उनका कहना था कि सभी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिया जाये नहीं, तो किसी को भी मुआवजा नहीं दिया जाये
जिसे लेकर महिलाओं ने काफी आक्रोश व्यक्त की़ काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाएं बीडीओ का आश्वासन पाकर वापस लौट गयी़ वहीं, बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ लोग छूट गये हैं, जिसको लेकर महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंची थी और वे भी मुआवजे की मांग कर रही थीं. इसके लिए पंचायत के ही पांच लोगों एवं राजस्व कर्मचारी की समिति बनायी गयी है़ समिति को गुरुवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भ्रमण कर रिपोर्ट करने की बात कही गयी है़
डुमरांव>>मारपीट में 11 पर प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के मुंशीडेरा गांव में बुधवार की सुबह खेत में पटवन करने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बिहारी सिंह जख्मी हो गये जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. पीड़ित ने इस मामले में गांव के ऋषिमुनी सिंह, सुरेश सिंह, रामअवतार सिंह, सुनील सिंह सहित 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है़
डुमरांव>>ईंट सोलिंग कराने की उठी मांग
नप क्षेत्र के छठिया पोखरा से हाथीखाना रोड तक बनी पीसीसी सड़क के दोनों किनारें ईंट सोलिंग कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है़ मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सड़क बने करीब दो माह से अधिक दिन गुजर गये, लेकिन सड़क के दोनों तरफ ईंट सोलिंग का कार्य नहीं कराया गया़ ऐसी स्थिति में हर दिन बाइक व साइकिल सवार गिर कर चोटिल होते हैं. लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पर्षद जेइ से कहा गया, लेकिन इस बाबत उदासीनता बरती जा रही है़ लेकिन, राशि निकासी के बाद भी यह काम अधूरा पड़ा है़
डुमरांव>>तेज धूप से सूखने लगी फसल
तेज धूप से फसलों पर अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है़. बढ़ी, तपिश के कारण अब फसल सूखने लगे हैं. साथ ही इलाके के खेतों में तनाछेदक रोग भी बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में किसानों का हाल-बेहाल है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि तनाछेदक रोग से बचाव को लेकर हाइड्रो क्लोराइड, शिथ बलाइटे का छिड़काव करें. साथ ही फफूंद से सुरक्षा को लेकर प्रोपिकोनाजोल एवं डिफेनाकोनाजोल का घोल बनाकर खेतों में छिड़काव करने से खेतों की फसल में राहत मिलेगी.
डुमरांव>>जदयू के वार्ड अध्यक्ष की सूची जारी
नगर के 26 वार्डों में से 23 वार्डों के जदयू वार्ड अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कर लिया गया है, जो 27 से 30 अगस्त तक चलनेवाले चुनाव में पीठासीन अधिकारी लालजी कुशवाहा, अशोक मिश्रा, बिजली राम, अजीत केशरी, सोनू कुमार, शेखर जायसवाल एवं गुड्डु कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. चुने गये वार्ड अध्यक्षों में निजाबुदीन, जग बहादुर सिंह, जितेंद्र, कमलेश कुमार सिंह, इम्तिायज अंसारी, रामजीवन मिश्रा, गजेंद्र खरवार आदि को चुना गया है.

Next Article

Exit mobile version