विदेश में धन निवेश करानेवाली फर्जी कंपनी का एजेंट गिरफ्तार

आइबी की सूचना पर शहर के होटल हरिटेज में हुई छापेमारी एजेंट का मोबाइल व लैपटॉप जब्त, पुलिस कर रही पूछताछ बक्सर : आरबीआइ द्वारा रोक के बावजूद आभाषी मुद्रा के तहत शहर में लोगों को विदेश में निवेश कराने के लिए प्रेरित करने का काम चल रहा था. इसका खुलासा बुधवार की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 3:59 AM

आइबी की सूचना पर शहर के होटल हरिटेज में हुई छापेमारी

एजेंट का मोबाइल व लैपटॉप जब्त, पुलिस कर रही पूछताछ
बक्सर : आरबीआइ द्वारा रोक के बावजूद आभाषी मुद्रा के तहत शहर में लोगों को विदेश में निवेश कराने के लिए प्रेरित करने का काम चल रहा था. इसका खुलासा बुधवार की देर शाम जिला प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी के बाद हुआ. इस दौरान पुलिस ने विनिवेश करानेवाली एक फर्जी कंपनी के एजेंट को हिरासत में लिया है.
उसका मोबाइल व लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिया गया एजेंट यूपी के वाराणसी का रहनेवाला विजय कुमार रस्तोगी बताया जाता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आइबी के माध्यम से बुधवार को जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले के एक होटल में लोगों को विदेश में निवेश करने के लिए प्रेरित करने का काम चल रहा है.
इसके आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार व एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर बुधवार की देर शाम होटल हेरिटेज में छापेमारी की गयी.
इस क्रम में होटल के कमरा नंबर 101 से फर्जी कंपनी के एजेंट को हिरासत में लिया गया. डीएसओ ने बताया कि आरबीआइ द्वारा देश में आभाषी मुद्रा के तहत विदेशों में निवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद यूपी में कार्यश्रत कंपनी वन क्वाइन के एजेंट द्वारा लोगों को इसके लिए प्रेरित कर रहा था. उसके मोबाइल व लैपटॉप को जब्त कर लिया गया, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं, उससे पूछताछ भी की जा रही है. छापेमारी में टीम में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version