ब्रह्मपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत

ब्रह्मपुर : थाना क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में बुधवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी. वह अपने रघुनाथपुर स्थित अपने मामा के घर आया था. घटना की जानकारी के देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:01 AM

ब्रह्मपुर : थाना क्षेत्र रघुनाथपुर गांव में बुधवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी. वह अपने रघुनाथपुर स्थित अपने मामा के घर आया था. घटना की जानकारी के देते अवर निरीक्षण विनय कुमार ने बताया कि मिथिलेश चौधरी का पुत्र मनीष कुमार अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था. बुधवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ नहाने के लिए तालाब में गया था. पानी का अंदाज नहीं होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

मनीष को डूबते देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बाद में इसकी सूचना मनीष के परिजनों को दी गयी. किशोर के डूबने की खबर से पूरे गांव में अफरातफरी मची गयी और परिजन सहित काफी संख्या में लाग पहुंच गये. उसके बाद मनीष को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और मनीष दम तोड़ चुका था. बाद में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. इधर, मनीष की मौत के बाद उसके ननिहाल व गांव में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version