टायर जलाकर सड़क जाम करते लोग

भोजपुर-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे पर करीब दो घंटे तक रहा आवागमन ठप डुमरांव स्टेशन में सड़क हादसे में गयी थी बच्चे की जान डुमरांव : डुमरांव थाना क्षेत्र के कड़वी मोहल्ला में मंगलवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक मासूम को रौंद दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने रात में जम कर उपद्रव मचाया. लोग सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 4:01 AM

भोजपुर-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे पर करीब दो घंटे तक रहा आवागमन ठप

डुमरांव स्टेशन में सड़क हादसे में गयी थी बच्चे की जान
डुमरांव : डुमरांव थाना क्षेत्र के कड़वी मोहल्ला में मंगलवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक मासूम को रौंद दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने रात में जम कर उपद्रव मचाया. लोग सड़क पर उतर गये और शव रख कर सड़क जाम कर दिये. इस दौरान टायर जला कर आगजनी व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. वहीं, हंगामा कर रहे लोग मौके पर पहुंची पुलिस के साथ उलझ गये और एक जवान की पिटाई कर दी. इससे स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो गयी और भोजपुर-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. सड़क जाम व हंगामा कर रहे लोग पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार कड़वी मोहल्ला निवासी बजरंग राय का पांच वर्षीय पुत्र संटू मंगलवार की रात बाजार से घर जा रहा था. इसी बीच एक तेज गति से जा रही पिकअप वैन ने उसको कुचल दिया. इसमें संटू की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोग सड़क पर उतर गये. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना व भोजपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने में जुट गयी, लेकिन लोग चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये और पुलिस के साथ उलझ गये.
लोगों ने शव उठाने से भी पुलिस को रोक दिया.इसको लेकर पुलिस व सड़क जाम कर रहे लोगों में नोकझोंक होने लगी. उसके बाद लोगों ने भोजपुर ओपी के एक जवान शिवजी राम को पीट डाला. बाद में किसी तरह पुलिस ने समझा कर लोगों के गुस्से को शांत करायी. ऐसे में करीब दो घंटे के बाद मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बुधवार की सुबह बीडीओ जनार्दन तिवारी द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version