बक्सर : बिहार में बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र के कड़वी मोहल्ला में मंगलवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक मासूम को रौंद दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने रात में जम कर उपद्रव मचाया. लोग सड़क पर उतर गये और शव रखकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान टायर जला कर आगजनी व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. वहीं, हंगामा कर रहे लोग मौके पर पहुंची पुलिस के साथ उलझ गये और एक जवान की पिटाई कर दी. इससे स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित हो गयी और भोजपुर-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
सड़क जाम व हंगामा कर रहे लोग पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार कड़वी मोहल्ला निवासी बजरंग राय का पांच वर्षीय पुत्र संटू मंगलवार की रात बाजार से घर जा रहा था. इसी बीच एक तेज गति से जा रही पिकअप वैन ने उसको कुचल दिया. इसमें संटू की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोग सड़क पर उतर गये.
सूचना मिलने पर स्थानीय थाना व भोजपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाने में जुट गयी, लेकिन लोग चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये और पुलिस के साथ उलझ गये. लोगों ने शव उठाने से भी
पुलिस को रोक दिया. इसको लेकर पुलिस व सड़क जाम कर रहे लोगों में नोकझोंक होने लगी. उसके बाद लोगों ने भोजपुर ओपी के एक जवान शिवजी राम को पीट डाला. बाद में किसी तरह पुलिस ने समझा कर लोगों के गुस्से को शांत करायी. ऐसे में करीब दो घंटे के बाद मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बुधवार की सुबह बीडीओ जनार्दन तिवारी द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
13 नामजद सहित 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी
डुमरांव. सड़क हादसे में बच्चे की मौत के बाद उपद्रव मचाने को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. पुलिस ने सड़क जाम करने व जवान के साथ मारपीट करने के मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत डुमरांव थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 13 नामजद व पांच सौ अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इन पर पुलिस के साथ मारपीट करने, हथियार छीनने का प्रयास करने, गाली गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है. नामजद आरोपितों में कड़वी गांव के विकास मिश्रा, बुलेट यादव, मोनू चौबे, सोनू
कुमार, जयप्रकाश राम, संजय पासवान, सोना राजभर, उमेश राजभर, जीतेंद्र राजभर, गोंड राम, अनिल राजभर, रामाशीष राजभर व रामप्रवेश राय शामिल हैं.
इस संबंध में डीएसपी केपी सिंह का कहना है कि किसी को कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. बेवजह उपद्रव मचाने व जवान के साथ मारपीट करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उनलोगों के खि लाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपद्रव मचाने के मामले में कुछ लोगों को चिह्नित कर लिया गया है.