हिलसा नगर पर्षद की मतगणना आज
खैनी-बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करने वाले जायेंगे जेल 26 वार्डों के लिए छह टेबुल, मोबाइल व अन्य उपकरण पर लगा प्रतिबंध हिलसा : लसा नगर पर्षद के लिए शुक्रवार को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी 26 […]
खैनी-बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करने वाले जायेंगे जेल
26 वार्डों के लिए छह टेबुल, मोबाइल व अन्य उपकरण पर लगा प्रतिबंध
हिलसा : लसा नगर पर्षद के लिए शुक्रवार को होने वाले मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी 26 वार्डों के मतगणना के लिए छह टेबुल बनाया गया है. सुबह 7:30 बजे तक मतगणना से संबंधित सभी कर्मियों अथवा पदाधिकारियों को मतगणना हॉल में अनिवार्य रूप से प्रवेश करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि इस बार प्रत्याशी अथवा उनके द्वारा अधिकृत एक अभिकर्ता ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे.
शेष दावेदारों को सिर्फ मतगणना परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशियों द्वारा जुलूस अथवा प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार मतगणना परिसर में पान, बीड़ी, खैनी, सिगरेट व अन्य नशीली वस्तुओं के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जांच के दौरान उक्त वस्तुओं के सेवन करते यदि पाया गया तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें सीधे जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य से जूड़े सभी कर्मी अथवा पदाधिकारी के साथ प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता मतगणना कक्ष एवं परिसर में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.