समान काम के बदले शिक्षकों मिले समान वेतन

सोमवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिवसीय उपवास पर बैठे शिक्षक. नियोजित शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा नौ सूत्री मांगों से संबंधित पत्र बक्सर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के समक्ष शिक्षकों ने एक दिवसीय अपमान सह उपवास दिवस का आयोजन किया. अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 4:00 AM

सोमवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिवसीय उपवास पर बैठे शिक्षक.

नियोजित शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा नौ सूत्री मांगों से संबंधित पत्र
बक्सर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के समक्ष शिक्षकों ने एक दिवसीय अपमान सह उपवास दिवस का आयोजन किया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजय उपाध्याय व संचालन जिला संयोजक धनंजय मिश्रा ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य के सभी कार्यरत नियोजित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाये. सेवा शर्त नियमावली को यथाशीघ्र लागू किया जाये. वहीं, शिक्षकों को नियोजन इकाई से बाहर ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा भी प्रदान की जाये. स्नातक पास शिक्षक जो कार्यरत हैं, उन्हें जिला प्रशासन अविलंब स्नातक ग्रेड में समंजन करे.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को अब तक नियमित वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों को भी अन्य सरकारी कर्मियों की तरह नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाये. उपवास सह धरना के बाद संघ के शिष्टमंडल ने डीएम रमण को नौ सूत्री मांगों का मांगपत्र सौंपा. मौके पर संघ के महासचिव लाल नारायण राय, रवि राय, मेराज अली, कमलेश पाठक, गोरखनाथ सिंह, शशि प्रकाश सिंह, संजय सिंह, अनिता यादव सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version