25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा प्लस टू विद्यालय में गणित के शिक्षक देते हैं लैब में मदद

बक्सर : मुख्यालय स्थित जेल रोड में प्लस टू इंदिरा उच्च विद्यालय स्थित है, जहां प्लस टू स्तर पर विज्ञान विषय में छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक विद्यालय में नहीं हैं. बिना शिक्षक ही प्लस टू इंदिरा उच्च विद्यालय में विज्ञान विषय की पढ़ाई छात्र करते हैं तथा प्रयोगशाला […]

बक्सर : मुख्यालय स्थित जेल रोड में प्लस टू इंदिरा उच्च विद्यालय स्थित है, जहां प्लस टू स्तर पर विज्ञान विषय में छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक विद्यालय में नहीं हैं. बिना शिक्षक ही प्लस टू इंदिरा उच्च विद्यालय में विज्ञान विषय की पढ़ाई छात्र करते हैं तथा प्रयोगशाला में इन्हें गणित के शिक्षक मदद करते हैं. पुराने के साथ इंटर के नये सत्र में भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.

प्रयोगशाला की है व्यवस्था : प्लस टू इंदिरा उच्च विद्यालय में विज्ञान विषय के प्रायोगिक ज्ञान के लिए प्रयोगशाला की व्यवस्था है. जहां, मैट्रिक स्तर के 425 छात्र-छात्राएं एवं इंटर के 120 नामांकित छात्र-छात्राएं उक्त विषय से संबंधित प्रयोग करते हैं. प्रयोगशाला में उनका सहयोग गणित के एक मात्र मौजूद शिक्षक करते हैं. इन दिनों प्रयोगशाला विद्यालय के स्टोर के रूप में तब्दील हो गया है, जिसे शीघ्र खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है.
नहीं हैं विज्ञान के शिक्षक : प्लस टू इंदिरा उच्च विद्यालय में कुल 12 शिक्षकों का पद सृजित है. मौजूदा समय में महज तीन शिक्षक हैं, जो इंटर कला एवं विज्ञान की जिम्मेवारी संभाले हुए हैं. विज्ञान विषय के पद रिक्त हैं.
कहते हैं प्राचार्य
विज्ञान विषयों के शिक्षकों की कमी है जिसके कारण विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. प्रयोगशाला में छात्र-छात्राओं का प्रायोगिक सहयोग गणित के शिक्षक द्वारा ही किया जाता है. प्रयोगशाला है तथा बच्चों को प्रयोग करने का मौका मिलता है.
कमलाकर तिवारी, प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें