पति के हत्या मामले में पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज
डीएसपी मामले की जांच को ले पहुंचे घटनास्थल पर मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी राजपुर : युवक की हत्या के मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब मृतक अरविंद राय उर्फ भूखन राजभर के पिता ने मृतक की पत्नी पर भी हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
डीएसपी मामले की जांच को ले पहुंचे घटनास्थल पर
मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
राजपुर : युवक की हत्या के मामले में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब मृतक अरविंद राय उर्फ भूखन राजभर के पिता ने मृतक की पत्नी पर भी हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मृतक की पत्नी जीरा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को इसकी जांच करने एएसपी शैशव यादव ने राजपुर थाना क्षेत्र के नावा गांव पहुंचे, जहां घटनास्थल का जायजा बारीकी से लेते हुए घटना का मुआयना किया.
घटनास्थल को देख कर डीएसपी को समझते देर नहीं लगी कि युवक की हत्या करने के बाद भी आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया था. जिस जगह पेड़ से युवक को लटकाया गया था, उस जगह पर काफी कीचड़ था, लेकिन युवक के पैर में कहीं भी कीचड़ के निशान नहीं थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. हालांकि मृतक के पिता द्वारा प्राथमिकी मृतक की पत्नी पर भी दर्ज करायी है. विदित हो कि मंगलवार को अरविंद राय उर्फ भूखन राजभर का शव नावा गांव स्थित एक पेड़ से बरामद हुआ था, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बुधवार को मृतक के पिता ने हत्या का दोषी मानते हुए मृतक की पत्नी जीरा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कातिलों की छोटी गलती से पुलिस पहुंची उनके गिरेबान तक : अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, अपराध करते वक्त कुछ ऐसी गलती कर बैठता है, जिससे पुलिस असली कातिलों के गिरेबान तक पहुंच जाती है. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाते वक्त शव को अपराधी शायद यह भूल गये थे कि वो कभी पकड़े नहीं जायेंगे, लेकिन पुलिस जल्द ही कातिल तक पहुंच गयी.