गोशाला का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा भव्य द्वार
बक्सर. आदर्श गोशाला समिति के पुनर्गठन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ गौतम कुमार ने की. इस दौरान समिति की बैठक में लंबे समय से नहीं आनेवाले सदस्यों की उदासीनता को लेकर चिंता व्यक्त की. एसडीओ ने कहा कि सदस्यों की उदासीनता के कारण गोशाला में कोई काम करने में परेशानी हो […]
बक्सर. आदर्श गोशाला समिति के पुनर्गठन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ गौतम कुमार ने की. इस दौरान समिति की बैठक में लंबे समय से नहीं आनेवाले सदस्यों की उदासीनता को लेकर चिंता व्यक्त की. एसडीओ ने कहा कि सदस्यों की उदासीनता के कारण गोशाला में कोई काम करने में परेशानी हो रही है. इसके लिए गोशाला समिति का पुनर्गठन किया जायेगा.
वहीं, गोशाला के लिए विगत वर्षों में प्राप्त राशि की उपयोगिता प्रमाणपत्र जल्द जमा की जाये, ताकि नये कामों के लिए राशि की मांग की जा सके. सर्वसम्मति से गोशाला के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया. गोशाला के मुख्यद्वार पर भव्य गेट का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, परिसर के अंदर चाहरदीवारी व रैंप को दुरुस्त किया जायेगा. गोशाला में दुकानों के किराये निर्धारण में काफी परेशानी आ रही है. इसको गंभीरता से लेते हुए निर्धारित किया जाये. बैठक में समिति के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, दिनेश जयसवाल, पंकज मानसिंहका, सुरेश नाथ जयसवाल, वैकुंठनाथ शर्मा आदि मौजूद थे.